Deputy Chief Minister Inquired Patients Injured in ID Blast and Bear Attack: रायपुर : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शुक्रवार सुबह मेडिकल कॉलेज अस्पताल डिमरापाल पहुंचे और आईडी ब्लास्ट में घायल ग्रामवासियों प्रमोद ककेम तथा भालू के हमले में घायल जवान बामन पोड़ियाम से मिले। उन्होंने दोनों की तबीयत जाना और डॉक्टरों तथा अधिकारियों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए।

Deputy Chief Minister Inquired Patients Injured in ID Blast and Bear Attack
उपमुख्यमंत्री ने प्रमोद से बात की और उनके पढ़ाई और जमीन के पट्टे के बारे में पूछा। प्रमोद ने बताया कि गांव में किसी के पास पट्टा नहीं है। इसके बाद विजय शर्मा ने अपना फोन नंबर दिया और कहा कि जब वह अस्पताल से छुट्टी लेकर लौटेंगे, तो वे गांव आकर जमीन के पट्टे के लिए संपर्क कर सकते हैं।
फिर वे घायल जवान के पास गए, जहां जवान ने बताया कि भालू ने उस पर हमला किया था, जब वह अपनी टीम के अन्य जवानों के जाने के बाद वहां पहुंचा था। उपमुख्यमंत्री ने उसे कहा कि पहले पूरी तरह ठीक हो जाओ, फिर अपना मिशन पूरा करना।

इस मौके पर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, महापौर संजय पांडे, आईजी बस्तर सुंदरराज पी, एसपी शलभ सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री ने दोनों की जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
यह भी पढ़ें:- तेज-तर्रार जिंदगी में स्मार्ट गैजेट्स: रोजमर्रा की दिनचर्या से जुड़ी आसान और हेल्दी जिंदगी