Demanding Bribe of Post Mortem: मनेन्द्रगढ़ : मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ स्वच्छक (सफाई कर्मचारी) श्याम कुमार को पोस्टमार्टम के लिए मृतक अमृत लाल साहू के परिजनों से अवैध रूप से रुपये मांगने के गंभीर आरोप के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देश पर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आदेशानुसार की गई है।

Demanding Bribe of Post Mortem
मृतक के परिजनों ने 19 अप्रैल 2025 को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद विभिन्न न्यूज चैनलों और मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए श्याम कुमार को सस्पेंड कर दिया।
शासकीय सेवा से निलंबित किया गया
सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (2) के तहत श्याम कुमार को तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंजी, जिला एमसीबी में निर्धारित किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ता मिलेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय सेवाओं में भ्रष्टाचार या अनियमितता की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें – अंबिकापुर में भीषण गर्मी से स्कूली बच्चे बेहाल, अभिभावकों ने की छुट्टियों की मांग, समय परिवर्तन के बावजूद धूप से परेशानी