Death of tigress in Kanha Tiger Reserve : Kanha Tiger Reserve : मध्य प्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत की खबर आ रही है और यह टाइगर स्टेट के बेहतर टाइगर रिजर्व के नाम से जाना जाता है और यहां वन्य जीव के संरक्षण को लेकर बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है यह कान्हा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश के मंडला जिले में आता है ।
और यहां पर 15 दिन पहले भी एक बाघिन की मौत का खबर आया था और बीते दिन भी एक बार उनका शव मिला इस प्रकार से इस पार्क में हड़कंप मचा हुआ है और बाघों की मौत की चिंता के कारण यहां पर प्रबंधन लगातार चिंता कर रहे हैं।
टाइगरों के बेहतर आवास और अच्छी संख्या की वजह से एमपी को टाइगर स्टेट के नाम से दुनियाभर में जाना जाता है, लेकिन आए दिन हो रही बाघ-बाघिन की मौत की खबरें इसमें बट्टा साबित हो रही हैं।

Death of tigress in Kanha Tiger Reserve : बाघिन का अंतिम संस्कार
मंडला जिले में स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व में नागिन की मौत हुआ और यहां पर खाना है रिजर्व के प्रबंधक का अक्षर यही जवाब होता है कि इन भागों का मौत यहां के आपसी संघर्ष का कारण है जो एक गंभीर चिंता का विषय है फिलहाल इस नागिन का चार चिकित्सकों की निगरानी में पीएम प्रबंधन के अलावा अधिकारियों के मौजूदगी में इसका अंतिम संस्कार किया गया हमारे यहां बाघों की आपसी लड़ाई का नतीजा बताया जा रहा है ।
और बाघों के बीच संघर्ष दोनों भागों के बीच संघर्ष भी होता है इस प्रकार से आपसी संघर्ष में या भाग आगे नहीं निकाल पाते इस वजह से उनकी मौत हो रही है यह प्रबंधक द्वारा बताया गया बात है इस प्रकार से यहां और काम की स्थिति मौजूद है और कान्हा टाइगर रिजर्व में इस प्रकार की चिंता की विषय है।
Read Also- चुनाव में देवर-भाभी ने गाड़ा जीत का झंडा, देवर नगर पंचायत अध्यक्ष तो भाभी बनीं सरपंच