Death of an Innocent Child in Ramanujanagar Out from the Grave and re-Examined: सूरजपुर :छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ब्लॉक में चार साल की बच्ची की मौत का मामला चर्चा में है। बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत पीलिया की वजह से हुई है।

Death of an Innocent Child in Ramanujanagar Out from the Grave and re-Examined
लेकिन परिजनों का कहना है कि मौत सर्पदंश (सांप के काटने) से हुई है। इस विवाद के कारण बच्ची के शव को कब्र से निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया।
परिवार का आरोप है कि डॉक्टरों ने सही कारण नहीं बताया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह साफ होगी कि मौत पीलिया से हुई या सर्पदंश से।
यह घटना क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और समय पर सही इलाज होने को लेकर भी सवाल खड़े कर रही है।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नया शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 2017 लागू: गुमास्ता खत्म, ऑनलाइन LIN अनिवार्य, 9 घंटे से ज्यादा काम पर डबल पेमेंट