ट्रेंडिंग स्टोरीज

राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव वाहन न होने से प्रशासन की लापरवाही उजागर, शव को कचरा वाहन से ले जाना पड़ा : Dead Body Carried in a Garbage Vehicle in Rajpur

Dead Body Carried in a Garbage Vehicle in Rajpur

Dead Body Carried in a Garbage Vehicle in Rajpur: बलरामपुर: ज़िला बलरामपुर के राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्षों से शव वाहन की अनुपलब्धता शासन-प्रशासन की उदासीनता को उजागर करती है। ताजा मामला तब सामने आया जब गेऊर नदी से मिले एक अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए नगर पंचायत के कचरा ढोने वाले वाहन से ले जाना पड़ा। यह न केवल मृतक के सम्मान के साथ खिलवाड़ है बल्कि मानवता के नाम पर कलंक भी है।

image 188

Dead Body Carried in a Garbage Vehicle in Rajpur

डॉक्टरों का कहना है कि कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद अब तक शव वाहन की सुविधा नहीं मिल पाई है। सम्पन्न लोग तो निजी साधनों से व्यवस्था कर लेते हैं, लेकिन गरीब वर्ग के लिए यह बड़ा संकट बन जाता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या गरीबों की अस्मिता और संवेदना की कोई कीमत नहीं? शासन को चाहिए कि स्वास्थ्य केंद्रों को न्यूनतम सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराए, ताकि इस तरह की अमानवीय घटनाएं दोबारा न हों।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ का पर्व: हरियाली और संस्कृति का प्रतीक ‘हरेली तिहार’

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak