:- थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों के विरुद्ध की गई सख़्ती से कार्यवाही।
:- गिरफ्तार आरोपियों द्वारा कुछ रकम के ऐवज मे अपना अकाउंट अवैध रकम के लेन देन मे उपयोग करने हेतु अन्य आरोपी कों दिया गया था।
:- म्यूल एकाउंट के जरिये रकम लेनदेन कर आरोपीगण साइबर ठगी की घटनाओ कों दे रहे थे अंजाम।
:- मामले मे शामिल अन्य आरोपी फरार है, जिनका पता तलाश किया जा रहा है।
Cyber fraud Case 02 Accused Arrested : अम्बिकापुर : मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (I4C) द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त सूची अनुसार फर्जी मोबाइल नम्बरो कों जारी करने वाले पॉइंट ऑफ़ सेल्स (पीओएस), म्यूल अकाउंट खाता धारकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध मे पुलिस मुख्यालय रायपुर से दिशा निर्देश प्राप्त हुए है, इसी क्रम मे फर्जी मोबाइल नम्बर धारक के विरुद्ध साइबर पुलिस स्टेशन नॉर्थ, नॉर्थ दिल्ली से समन्वय पुलिस पोर्टल में ऑनलाईन शिकायत दर्ज है। उपरोक्त ऑनलाईन शिकायत में शिकायत कर्ता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर बताया गया है कि आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता कों फ़ोन कर लोन देने का झांसा देकर धोखाधड़ी किया गया है।
उक्त शिकायत पर कार्यवाही किये जाने पर मामले मे संदिग्ध मोबाईल नंबर की संलिप्तता पाई गई है। जो साइबर ठगी में उपयोग किये गए म्यूल एकाउंट से लिंक पाया गया है, जिसके बैंक खाता धारक रवि कुमार माझी के म्यूल अकाउंट मे 25000/- रुपये एवं धीरज कुमार सिंह के म्यूल अकाउंट मे 27380/- रुपये प्राप्त होना पाया गया है। उपरोक्त बैंक खाता क्रमांक ऑनलाईन फ्रॉड के शिकायत से संबंधित होने पर मामले मे थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 397/25 धारा 317(4), 318(4), 61(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

Cyber fraud Case 02 Accused Arrested
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा म्यूल अकाउंट खाता धारक आरोपी रवि कुमार माझी एवं धीरज कुमार सिंह का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) रवि कुमार माझी आत्मज सोती राम माझी उम्र 34 वर्ष साकिन नेहरू वार्ड सत्तीपारा (02) धीरज कुमार सिंह आत्मज स्व. दिलीप सिंह उम्र 34 वर्ष साकिन बीचपारा फूंदुरडिहारी थाना गांधीनगर का होना बताया।
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार करते हुए कुछ रकम के ऐवज मे अपना अपना खाता खुलवाकर अवैध सट्टा के रकम लेनदेन हेतु अन्य आरोपी कों देना स्वीकार किये है, गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है, मामले मे शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है, जिसका पता तलाश किया जा रहा है।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, साइबर सेल से सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक विकास सिन्हा, आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, घनश्याम देवांगन, वीरेंद्र पैकरा, अनुज जायसवाल, जितेश साहू, मनीष सिंह, राहुल केरकेट्टा, अमनपुरी सक्रिय रहे।
यह भी पढ़ें- पत्नी की कॉल डिटेल मांगने की याचिका खारिज: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कहा – निजता का अधिकार जरूरी