ट्रेंडिंग स्टोरीज

बरसात ने तोड़ी राह : पुलिया बहने से ग्रामीणों का जीवन प्रभावित, बांस-बल्ली के सहारे पार कर रहे नदी : Crossing the River Help of Bamboo Sticks in Surguja

Crossing the River Help of Bamboo Sticks in Surguja

Crossing the River Help of Bamboo Sticks in Surguja: अम्बिकापुर :सरगुजा जिले के लुण्ड्रा ब्लॉक के ग्राम खैरवार मछिंदर पारा में तेज बारिश के कारण पुलिया बह गई है। इससे करीब छह से ज्यादा गांवों का जिला मुख्यालय से रास्ता बंद हो गया है। लोग रोजाना इसी मार्ग से अपने काम-काज के लिए जाते थे, लेकिन अब उन्हें बहुत परेशानी हो रही है।

image 139

Crossing the River Help of Bamboo Sticks in Surguja

बारिश से पुलिया टूट जाने की वजह से लोगों को स्कूल जाना, अस्पताल जाना और बाजार तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि वे अब बांस और लकड़ी से एक अस्थायी पुल बना कर नदी को पार कर रहे हैं, जो काफी खतरनाक है। कभी-कभी तेज पानी के बहाव से यह अस्थाई पुल भी टूट सकता है।

ग्रामीण प्रशासन से जल्द से जल्द नया पुल बनाने की मांग कर रहे हैं, ताकि उन्हें आर्थिक और सामाजिक परेशानियों से निजात मिल सके। बारिश के कारण कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। इससे ग्रामीणों की रोजमर्रा की ज़रूरतें पूरी करना भारी मुश्किल हो गया है और उनकी सुरक्षा भी खतरे में आ गई है।

यह भी पढ़ें- जशपुर पुलिस विभाग में बढ़ा प्रशासनिक बदलाव, 7 अधिकारी हुए ट्रांसफर

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak