छत्तीसगढ़ में कोविड-19 अलर्ट:50 मरीज़ों की हुई पुष्टि, मामूली लक्षण, स्थिर हालात—रहें सतर्क, न हों परेशान : COVID-19 alert in Chhattisgarh

Uday Diwakar
2 Min Read

COVID-19 alert in Chhattisgarh: रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना के 50 नए मरीज मिले हैं। अच्छी बात यह है कि सभी को सिर्फ हल्का बुखार, जुकाम या गला खराब जैसी छोटी-छोटी दिक्कतें हैं। किसी की हालत गंभीर नहीं है और सब घर पर ही आराम कर रहे हैं।

सरकार ने सभी अस्पतालों को तैयार रहने को कहा है। ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। जिन लोगों ने अभी तक कोरोना का बूस्टर टीका नहीं लगवाया है, उनसे जल्दी टीका लगवाने की अपील की गई है। अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था है।

image 150

COVID-19 alert in Chhattisgarh लोगों के लिए जरूरी बातें

घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें। भीड़ में मास्क जरूर पहनें। हाथ बार-बार धोएं। अगर बुखार, खांसी या गला खराब हो, तो डॉक्टर को दिखाएं। अफवाहों पर ध्यान न दें, सिर्फ सरकारी जानकारी पर भरोसा करें।

image 151

डॉक्टरों का कहना है कि डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बीमारी हल्की है और लोग जल्दी ठीक हो रहे हैं। बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और बीमार लोग ज्यादा ध्यान रखें। कोरोना के नए मामले आए हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। बस सावधानी रखें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें: शिक्षकों की वरीयता सूची में घोटाले का खुलासा: बम्हनीडीह के BEO एम.डी. दीवान तत्काल निलंबित 

Share This Article
Leave a Comment