ट्रेंडिंग स्टोरीज

मनेंद्रगढ़ नगर पालिका में तालाब निर्माण में करोड़ों का भ्रष्टाचार उजागर : Corruption Worth Crores Exposed in Pond Construction in Manendragarh

Corruption Worth Crores Exposed in Pond Construction in Manendragarh

Corruption Worth Crores Exposed in Pond Construction in Manendragarh: मनेन्द्रगढ़ : अप्रैल 2025 में मनेंद्रगढ़ नगर पालिका ने करोड़ों रुपये खर्च करके एक तालाब बनवाने का काम शुरू कराया। हैरानी की बात यह है कि यह काम बिना किसी उचित टेंडर प्रक्रिया के शुरू किया गया। नियमों के मुताबिक टेंडर की प्रक्रिया जरूरी थी, लेकिन उसकी अनदेखी की गई।

image 203

Corruption Worth Crores Exposed in Pond Construction in Manendragarh

निर्माण कार्य में लापरवाही साफ दिखी। पहली ही बारिश के बाद तालाब की दीवार गिर गई, जिससे यह साबित हो गया कि काम में अच्छी सामग्री और सही तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया गया। ऐसा लग रहा था जैसे सारा काम सिर्फ कागजों पर मजबूत दिखाया गया और असल में कई कमियां रह गईं।

इस घोटाले को लेकर स्थानीय लोगों और विरोधी नेताओं ने नगर पालिका पर सीधा आरोप लगाया है कि पैसे का गलत इस्तेमाल हुआ और भ्रष्टाचार किया गया। उन्होंने कहा कि निर्माण में अनियमितता और गड़बड़ी की गई है।

image 204

यह मामला अब मीडिया और सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैल गया है। लोग नगर पालिका के अधिकारियों से जवाब मांग रहे हैं और इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से कोई बड़ी जांच या कार्रवाई की खबर नहीं आई है।

यह भी पढ़ें – अवैध सट्टे के कारोबार मे लिप्त 02 मास्टरमाइंड सटोरियों कों पकड़ने मे सरगुजा पुलिस कों मिली बड़ी सफलता, 03 मामलो का हुआ खुलासा

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak