Corruption in Sedam Gram Panchayat:– अंबिकापुर: सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सेदम मैं सरपंच के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सोपा ।


Corruption in Sedam Gram Panchayat
ज्ञापन देने आए ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सेदम के पूर्व सरपंच हरिल साय एक्का अपने कार्यकाल में सरपंच पद की हैसियत से पंचायत के निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया अब सरपंच की पत्नी वर्तमान में सेदम पंचायत की सरपंच है अब पति सरपंच बनकर गांव के निर्माण कार्य मैं कारिब 10 लाख रुपये के भ्रष्टाचार करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है ।


हालांकि पूरे मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ सहित बतौली जनपद सीईओ लक्ष्मी सिदार ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर लेते हैं अगर भ्रष्टाचार किया गया है तो सरपंच से वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- 26 करोड़ की टैक्स चोरी: रायपुर जीएसटी टीम ने अगस्त्य और अग्रवाल एंटरप्राइजेज के संचालक अमन अग्रवाल को किया गिरफ्तार