मनरेगा में भ्रष्टाचार का मामला आया सामने, कर्मचारियों के नाम पर मजदूरी भुगतान निकाला गया : Corruption in MNREGA

Corruption in MNREGA

Corruption in MNREGA : बतौली छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा संभाग के सरगुजा जिले में बतौली जनपद पंचायत में एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है जो की एक मनरेगा भ्रष्टाचार का मामला है यहां पर फर्जी तरीकों से श्रमिक भुगतान निकालने का मामला सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि यहां के सास के कर्मचारी अपने नाम से जो श्रमिक का भुगतान कर रहा था उसको अपने नाम में करवाया गया भुगतान है।

image 36
image 37

Corruption in MNREGA : कर्मचारियों के नाम पर मजदूरी भुगतान निकाला गया

और आपको यह भी बता दें कि जब भटौली जनपद पंचायत से मनरेगा में इसी तरह का फर्जी श्रमिक भुगतान निकालने का मामला सामने आया है इसके पहले के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है क्योंकि इससे पहले भी इस प्रकार का मामला आ चुका है उसी तरीके से श्रमिक का भुगतान को फर्जी तरीके से सरकारी कर्मचारियों के द्वारा निकाला जा चुका था ।

लेकिन अभी तक उसका कोई कार्रवाई नहीं हुआ वहीं दूसरा मामला भी सामने आ गया है और अधिकारी इसको जांच करने को कह रहे हैं और जांच करने के पश्चात इसको कार्रवाई करने की बात भी कहा जा रहा है लेकिन इसके पहले जो मामला आया था उसमें अभी तक किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई है और दोबारा भी मामला आ चुकी है जो की बहुत गंभीर मामला है।

यहां पर यह बात कहीं जा रही है की सबको चौंकाने वाली बात यह है भट्ट को पंचायत की आंगनवाड़ी सहायिका केरसीनिया और उसके पति सिल्वेस्टर जो दोनों एक सरकारी कर्मचारी हैं और सरकारी स्कूल में चपरासी हैं उनके नाम से भी मनरेगा का भुगतान किया गया था।
इस प्रकार से कार्यक्रम अधिकारी के बिना हस्ताक्षर के किसी प्रकार का जॉब कार्ड भी नहीं बनता है।

फिर भी इस तरह का भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है और यहां पर जांच की बात कही जा रही है अधिकारियों के द्वारा और इस प्रकार से भ्रष्टाचार किया जा रहा है आंगनबाड़ी की सहायिका और सरकारी स्कूल के चपरासी को अभी तक भुगतान किया गया है और इस मामला का जांच किया जा रहा है और कार्रवाई होने की संभावना है।

Read Also- नक्सलियों के गढ़ में जमकर हुई वोटिंग, पहाड़ों से उतरकर लोगों ने डाला वोट, बदलते बस्तर की तस्वीर

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment