उदयपुर में अदाणी फाउंडेशन के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 लाभार्थियों ने लिया परामर्श : Consultation in Adani Foundation’s

Uday Diwakar
2 Min Read

Consultation in Adani Foundation’s: उदयपुरछत्तीसगढ़: – सरगुजा जिले के ग्राम साल्ही में अदाणी फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत आयोजित इस शिविर में परसा ईस्ट कांता बासन खदान और परसा खदान के आसपास के 14 से अधिक ग्रामों के 150 से अधिक ग्रामीण शामिल हुए।

image 311

Consultation in Adani Foundation’s

रायपुर के प्रसिद्ध रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक संचालित किया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा संबंधित बीमारियों की निःशुल्क जांच और परामर्श के साथ साथ जरूरी दवाइयां भी प्रदान की गई। शिविर में आए मरीजों की निःशुल्क ईसीजी, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर इत्यादि की भी जांच की गई।

image 312

स्थानीय अभ्यर्थियों के लिए शुल्क माफ

शिविर के दौरान रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं जिनमें मुख्यतः बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक तथा जनरल मेडिसिन से जुड़ी बीमारियों, जिसमें बार-बार बुखार आना, अकारण वजन घटना या बढ़ना, शरीर में लगातार दर्द रहना, क्रोनिक थकान, सांस लेने में कठिनाई, पाचन संबंधी समस्याएं, गंभीर सिरदर्द जैसी बीमारियों विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया।

इस अवसर पर ग्राम तारा की सरपंच श्रीमती सम्पतिया देवी और आरआरवीयूएनएल के कार्यपालक अभियंता श्री प्रकाश कुमार ओझा भी उपस्थित रहे।

Also Read- अंबिकापुर सेन्ट्रल जेल में 300 सौ ग्राम गाजा एंव मोबाईल फोन बरामद होने से मचा जेल मे हडकंप

Share This Article
Leave a Comment