ट्रेंडिंग स्टोरीज

रायपुर में पहली बार 7 नए ओवरब्रिज निर्माण को मंजूरी, ट्रैफिक जाम और हादसे घटाने के लिए तैयार योजना : Construction of 7 New Overbridges Approved in Raipur

Construction of 7 New Overbridges Approved in Raipur

Construction of 7 New Overbridges Approved in Raipur: रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लोगों के लिए खुशी की खबर है। शहर में सात नए ओवरब्रिज एक साथ बनाए जाएंगे। इसका बजट भी मंजूर हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने इसे पूरा करने के लिए एक साल का समय रखा है।

ओवरब्रिज उन जगहों पर बनाए जाएंगे जहां सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटना होती है। ये ओवरब्रिज शहर के चारों तरफ बनाए जाएंगे। इससे ट्रैफिक जाम कम होगा और लोगों का लगभग 20 मिनट का समय बचेगा।

image 245

Construction of 7 New Overbridges Approved in Raipur ओवरब्रिज कहाँ-कहाँ बनेंगे

  • कालीबाड़ी चौक से पुलिस लाइन गेट तक, 50 करोड़ की लागत से 1.5 किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज बनेगा।
  • फुंडहर चौक से टेमरी तक भी फ्लाईओवर बनेगा।
  • बाकी जगहों पर सर्वे के आधार पर ओवरब्रिज बनाए जाएंगे।

इस योजना से शहर में ट्रैफिक की परेशानी कम होगी और सड़क सुरक्षा बेहतर होगी। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि ये ओवरब्रिज अगले साल तक बन कर तैयार हो जाएंगे। इससे रायपुर में रास्ते बेहतर होंगे और हादसों में कमी आएगी।

लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस योजना से उनकी यात्रा आसान और सुरक्षित होगी।

यह भी पढ़ें: लखनपुर के मांजा और नावापारा गांवों में विधिक जागरूकता शिविर: मुख्य न्यायाधीश गिरिवर सिंह राजपूत ने ग्रामीणों को कानूनी अधिकारों की दी जानकारी

Advertisement

ताजा खबरें