Conspiracy to Blow up Bilaspur School Teacher :बिलासपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के एक स्कूल में ऐसी घटना सामने आ रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि सेंट विंसेंट पल्लोटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर छत्तीसगढ़ ताजा मामला सामने आ रहा है जिसमें शिक्षिका को वॉशरूम में उड़ने की छात्रों ने रची थी साजिश और यह मामला तब सामने आया जब कक्षा चौथी की एक छात्र उसे वॉशरूम में गई और वहां ब्लास्ट हो गया और वह बालिका घायल हो गई इस प्रकार की खबर सामने आ रही है या पिछले सप्ताह एक निजी स्कूल के शौचालय में भी एक विस्फोट हुआ था उसमें कक्षा आठवीं के छात्राओं भी घायल हुए थे।
और उनको हिरासत में भी लिया गया था इस प्रकार से बिलासपुर शहर में बहुत सारी घटनाएं को अंजाम दिया जा रहा है पुलिस ने बताया है कि इसमें जो आरोपी छात्र है उन लोग कहे कि ऑनलाइन सोडियम की खरीद की थी और वह स्कूल की एक महिला शिक्षिका से नाराज थे और उसे शिक्षिका को उन लोग सोडियम से उड़ाना चाहते हैं और यह मामला 21 फरवरी को शहर का एक निजी स्कूल के शौचालय में विस्फोट हुआ था जिसमें कक्षा चौथी की छात्रा पूरी तरीके से झुलस गई थी और इसके बाद पुलिस ने वहां पर जांच शुरू किया और जो भी आरोपी हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाने की बात कही जा रही है।
शिक्षिका को वॉशरूम में उड़ाने की साजिश : Conspiracy to Blow up Bilaspur School Teacher
और आपको बता दें कि यह जो विस्फोट हुआ है इसमें चार छात्रों को हिरासत में लिया गया है पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के रजनीश सिंह ने बताया कि पूछताछ और स्कूल के सीसीटीवी कैमरे की जब जांच की गई उसे दौरान आठवीं कक्षा के तीन लड़कियों सहित पांच लड़कों की वीडियो सामने आई है उसके बाद 23 फरवरी को उनमें से चार को हिरासत में ले लिया गया और रजनीश सिंह ने बताया कि एक अन्य छात्र और रिश्तेदार के घर गए थे ।
और उसे भी हिरासत में लिया जाना है वीडियो देखकर ऑनलाइन सोडियम ब्लास्ट होता है उसको मांगे थे छात्र लोग और जांच के बाद पता चला कि यह छात्र शिक्षिका से नाराज थे उसके वजह से सोडियम धातु जब पानी के संपर्क में आता है तो विश्व होता है उसके बारे में ऑनलाइन वीडियो देखकर योजना बनाए थे इस प्रकार के हरकत से शिक्षिका परेशान हो गए और छात्रों ने शिक्षा का पर नाराज होकर उसकी उड़ने की ही साजिश रच दी।
घटना में चौथी कक्षा की एक छात्रा घायल : Conspiracy to Blow up Bilaspur School Teacher
और यह धमाका में ऐसी तकनीकी का उपयोग किया गया कि जब टॉयलेट का प्लस दबाया जाएगा तो उसके बाद धमाका होगा इस प्रकार के गई थी और जिसमें शिक्षिका को उड़ाने का प्लान बन गया था लेकिन एक छात्र पहले ही चल गई और उसे छात्र ने जब शौचालय गई उसके बाद प्लस दवाई उसके बाद विस्फोट हो गया और वह घायल हो गई।
और जब विस्फोट का आवाज सुनाई दिया तो आवाज सुनकर शिक्षा को वहां के वॉशर में पहुंचे और दरवाजा तोड़ा और उन्होंने देखा कि एक बालिका घायल अवस्था में फर्श पर लेटी हुई है और उन्होंने बताया की यही सब मामला है उसके बाद किशोर न्यायालय में चार छात्रों को हिरासत में लिया गया और उनका बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है इस प्रकार का मामला बिलासपुर के स्कूल से आ रही है।
Also Read- छत्तीसगढ़ में 4 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति फ्रीज , पहली बार नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई