स्वास्थ्य विभाग में कमीशन खोरी जोरो से चल रहा है : Commission Embezzlement is Rampant in the Health Department

Uday Diwakar
2 Min Read
  • इस कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा नुकसान गरीब और जरूरतमंद जनता को होता है, जिन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का उचित लाभ नहीं मिल पाता।

image 443
image 399
image 261
image 262
image 461
image 265
image 267
image 266
image 269
image 462
image 463

Commission Embezzlement is Rampant in the Health Department: रायपुर : स्वास्थ्य विभाग, जिसे कभी सेवा का केंद्र माना जाता था, आज भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के वायरस से बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। चिकित्सा संसाधनों, दवाओं की खरीदारी, उपकरणों और विभागीय भर्तियों तक, हर जगह कमीशन का खेल बढ़ता ही जा रहा है।

image 445
image 446

Commission Embezzlement is Rampant in the Health Department

देखा गया की रायपुर हॉस्पिटल में ऐसी दवाई बहुत सारी संख्या में रखा गया है जिसमे से कई दवाई के एक्सपायरी डेट खत्म हो चुकी है और बहुत सारी ऐसी दवाइया है जिसका डेट 3 मंथ समाप्त हो जाएगी।

image 447

जैसे-जैसे स्वास्थ्य का बजट बढ़ता है, वैसे-वैसे कमीशन और भ्रष्टाचार के मामले भी बढ़ते जाते हैं। नतीजा यह होता है कि असल में मरीजों तक सुविधाएं नहीं पहुंच पातीं और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग होता है कमीशनखोरी की वजह से गरीब और जरूरतमंद लोगों को न केवल आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है, बल्कि अपनों के इलाज के लिए कर्ज तक लेना पड़ जाता है।

image 448

सरकार समय-समय पर जांच के निर्देश और कार्रवाई करती है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की चुप्पी और बड़े पैमाने पर फैले नेटवर्क की वजह से समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है। मीडिया और समाजसेवियों द्वारा आवाज उठाने पर भी कइयों को धमकी दी जाती है या उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है।

image 449

स्वास्थ्य विभाग में कमीशनखोरी देश की चिकित्सा व्यवस्था पर एक बड़ा कलंक बन चुकी है। जब तक सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति ईमानदारी से लागू नहीं होती और जनता जागरूक होकर सवाल नहीं पूछती, तब तक इस गोरखधंधे पर पूरी तरह से अंकुश लगाना मुश्किल है। स्वास्थ्य सेवाओं की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना जरूरी है—वरना जनता का भरोसा टूटता जाएगा और व्यवस्था की साख लगातार गिरती जाएगी।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में 1 सितम्बर से प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से कैशलेश इलाज बंद करेगा IMA

Share This Article
Leave a Comment