कलेक्टर श्री भोसकर पहुंचे मानव जीवन ज्योति नेत्रहीन विद्यालय कुनकुरी, बच्चों से सहज चर्चा कर की हौसला अफजाई : Collector Shri Bhoskar Reached Manav Jeevan Jyoti School

Collector Shri Bhoskar Reached Manav Jeevan Jyoti School

कुनकुरी : Collector Shri Bhoskar Reached Manav Jeevan Jyoti School : सरगुजा संभाग के जशपुर जिले में अंबिकापुर कलेक्टर श्री विलास भोंस्कर ने आज बतौली विकासखंड के कुनकुरी में स्थित मानव जीवन ज्योति नेत्रहीन विद्यालय का दौरा किया और वहां कलेक्टर श्री विलास भोस्कर ने वहां के नेत्रहीन बच्चों से बहुत ही सरल और सहज ढंग से चर्चा किया ।

और बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी लिए और उनका हौसला भी बढ़ाया मानव जीवन ज्योति नेत्रहीन विद्यालय में सिर्फ नेत्रहीन बच्चों को ही रखा जाता है और वहां ऐसे बच्चे होते हैं जो अपनी आंखों से नहीं देख पाते हैं उन बच्चों से कलेक्टर साहब मिले और बच्चों से बहुत सारे चर्चाएं किया और उनका हौसला बढ़ाया और और अच्छा मार्ग दिखाया।

image 67

Collector Shri Bhoskar Reached Manav Jeevan Jyoti School

और आपको बता दें कि मानव जीवन ज्योति नेत्रहीन विद्यालय में कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के अभी फिलहाल में 61 नेत्रहीन बच्चों पढ़ाई कर रहे हैं और कलेक्टर ने वहां जाकर विद्यालय के क्लासरूम कुर्सी टेबल संगीत रूम शौचालय सहित जितने भी सुविधा होता है वहां की जानकारी लिए और बच्चों को और भी अच्छा सुविधा प्रदान करने के लिए कहे और शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाने के लिए भी कहे और साथ ही साथ जो भी वहां पर अधूरा काम है।

image 68

कलेक्टर श्री भोसकर पहुंचे मानव जीवन ज्योति नेत्रहीन विद्यालय कुनकुरी : Collector Shri Bhoskar Reached Manav Jeevan Jyoti School

किसी प्रकार का निर्माण कार्य चल रहा है वह अधूरा रुका हुआ है उसको जल्द ही जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक रूप से निर्देश दिए गए और इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी जनपद सीईओ और विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी भी वहां पर मौजूद थे।

इस प्रकार से कलेक्टर साहब ने वहां का जायजा लिया और जितनी भी सुविधाएं हैं उनको अच्छा करने के निर्देश दिए और किसी प्रकार की सुविधा नहीं है उसको सुविधा को दिलाने का प्रयास किया और सुविधाओं को जल्द से जल्द लागू करने का बात कहे इस प्रकार से कलेक्टर साहब ने वहां के बच्चों की पढ़ाई की हौसला को और भी बढ़ा दिया।

Read Also- भारतीय डाक विभाग में GDS पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी

Advertisement

ताजा खबरें