अम्बिकापुर: कलेक्टर ने पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण कर राशन उपलब्धता की जानकारी ली : Collector Conducted a Surprise Inspection of PDS Shop

Uday Diwakar
1 Min Read

Collector Conducted a Surprise Inspection of PDS Shop: अम्बिकापुर : कलेक्टर विलास भोसकर ने आज जजगा गांव की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से चावल, शक्कर, चना और नमक की उपलब्धता के बारे में सीधे जानकारी ली।

image 643

Collector Conducted a Surprise Inspection of PDS Shop

कलेक्टर ने दुकान की व्यवस्था को देखा और राशन वितरण की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने लाभार्थियों से पूछा कि क्या उन्हें समय पर और पूरी मात्रा में राशन मिल रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक सुधार के लिए भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि राशन वितरण में पारदर्शिता और नियमितता बनी रहे, ताकि सभी जरूरतमंदों को समय पर राशन मिल सके। इस निरीक्षण से लोगों को प्रशासन की तत्परता का भरोसा मिला।

यह भी पढ़ें-सरगुजा कलेक्टर ने सहकारी बैंक शाखा उदयपुर के निरीक्षण में लापरवाही पकड़ी, शाखा प्रबंधक के निलंबन के आदेश

Share This Article
Leave a Comment