स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अम्बिकापुर में प्लास्टिक प्रोसेसिंग इकाई का औचक निरीक्षण: कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने किया जिला स्तरीय केंद्र का जायजा : Collector and District Panchayat CEO inspected the district level center

Uday Diwakar
2 Min Read

Collector and District Panchayat CEO inspected the district level center: सरगुजा : अम्बिकापुर: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत सरगुजा जिले में प्लास्टिक और ठोस कचरे के सही प्रबंधन के लिए एक नई पहल की गई है। ग्राम पंचायत दरिमा में जिला स्तर की प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट (एम.आर.एफ.) स्थापित की गई है, जो प्रदेश में दूसरी और सरगुजा संभाग की पहली है। हाल ही में इस केंद्र का कलेक्टर विलास भोसकर और जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल ने निरीक्षण किया।

image 16

Collector and District Panchayat CEO inspected the district level center

इस मौके पर विधायक प्रबोध मिंज ने बताया कि यह केंद्र पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ महिलाओं को रोजगार भी देगा। जिले की 569 ग्राम पंचायतों से जुड़े लगभग 2500 स्वच्छाग्राही दीदियों को कचरा बेचने से सीधे आर्थिक लाभ होगा। इस प्लांट में 30-35 महिलाएं प्रतिमाह 7,500 रुपये के वेतन पर काम करेंगी, जो उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करेगी।

यह इकाई ग्रामों से इकट्ठा किए गए सूखे और ठोस कचरे को रिसाइकल कर दाने, रस्सी, गट्टे और भविष्य में बर्तन जैसे उत्पाद बनाएगी। जिले के 7 प्लास्टिक प्रबंधन केंद्र और 569 सेग्रीगेशन शेड इस केंद्र से जुड़े हैं। 10-12 ग्रामों के क्लस्टर बनाए गए हैं ताकि संचालन बेहतर हो सके और मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था है।

इस योजना से प्लास्टिक प्रदूषण कम होगा और ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। यह केंद्र महिलाओं को रोजगार और आर्थिक आत्मनिर्भरता भी प्रदान करेगा। अम्बिकापुर में यह पहल स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक मिसाल बन रही है।

यह भी पढ़ें:- PDS राशन वितरण में गड़बड़ी : अंबिकापुर हरिहरपुर ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का मामला

Share This Article
Leave a Comment