बतौली :Claimed that BJP Flag in Batouli : छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड में अभी जो विदेशी चुनाव हो रहा है उसमें डीपी चुनाव के लिए भाजपा ने अपना पूरी तैयारी कर ली है और पूरे उमंग के साथ इस चुनाव में भाग ले रही है प्रदेश संगठन और जिला भाजपा सरगुजा ने श्री हरी गुप्ता को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है ।
और श्री हरी गुप्ता नया दावा किया है कि बतौली विकासखंड की 15 सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा बतौली विकासखंड के अंतर्गत 15 सीट है जिसमें से सभी सीट भाजपा के लिए होगा यह दावा किया है और जनपद अध्यक्ष और जनपद उपाध्यक्ष पद भी भाजपा के ही खाते में जाएगा ऐसा बोला गया है यह बतौली विकासखंड के होने वाले चुनाव के बारे में भाजपा की क्या तैयारी है उसको प्रदर्शित करती है।

Claimed that BJP Flag in Batouli : भाजपा ने अपनी जीत का किया दावा
श्री हरी गुप्ता जो चुनाव प्रभारी नियुक्त किए गए हैं उन्होंने कहा कि जो बतौली विकासखंड में 15 सीट है उसमें सभी भाजपा के प्रत्याशी होंगे श्री हरी गुप्ता ने कहा कि हमने सभी सीटों पर मजबूत और योग्य उम्मीदवार उतारे हैं जो जनता के हित में काम करेंगे जनता के लिए अहित का काम नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय के नेतृत्व में भाजपा का सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना महतारी बंधन योजना किसानों के हित में योजना सहित बहुत सारे कल्याणकारी कार्य किए गए हैं जिसमें राज्य के महिला एवं पुरुष सभी लाभांवित हो रहे हैं जिससे जनता का रुझान भाजपा की ओर बढ़ रहा है।

Claimed that BJP Flag in Batouli : 15 में 15 सीट जीतने का किया दावा
भाजपा चुनाव प्रभारी श्री हरी गुप्ता ने कहा कि बतौली विकासखंड में जो 15 सीट है उसमें बीजेपी की ही जीत होगी भाजपा की नीतियों और योजनाओं से संतुष्ट हैं सभी जनता क्योंकि सभी जनता को भाजपा सरकार आने के बाद सभी लाभांवित हैं और भाजपा का वर्चस्व जनपद पंचायत में कायम रहेगा और सभी 15 सीट बीजेपी को मिलेगी।
Read Also- पंचायत चुनाव के लिए मतदान का समय हुआ खत्म, अब तक हुई इतनी वोटिंग, देर रात जारी होंगे परिणाम