बगिचा : Chief Minister Shri Vishnudev Sai Village Bagicha : आज छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साईं जी का जन्मदिन है और मुख्यमंत्री अपने जन्मदिन पर अपने गांव बगीचा पहुंचे और उन्होंने अपने माता जसमणी देवी से आशीर्वाद लिया और इस प्रकार से उनकी माता ने उन्हें स्नेहा पूर्वक लंबी उम्र के साथ राज्य की उन्नति हेतु उत्कृष्ट काम करने का आशीर्वाद दे दिया और अपनी लंबी राजनीतिक पारी में मिली सभी सफलताओं का श्रेय अपनी मां के आशीर्वाद को देते हैं।
इस परिवार से जुड़े साय की राजनीतिक यात्रा बड़ी रोचक और संघर्षपूर्ण रही है और आपको बता दें कि उनका अविभाजित मध्य प्रदेश में सन 1989 में बगीचा ग्राम पंचायत के पांच के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत किया था।इस प्रकार से मुख्यमंत्री साइन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपना गांव पहुंचे और अपने माता से आशीर्वाद लिया।

राजनीतिक सफर विष्णु देव साय का : Chief Minister Shri Vishnudev Sai Village Bagicha
हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की राजनीतिक सफर इस प्रकार है सबसे पहले वह 1989 में बगीचा ग्राम के पांच के रूप में अपना राजनीतिक जीवन का शुरूआत किया और 1990 में ग्राम पंचायत बगिया के निर्विरोध सरपंच चुने गए थे और सन 1990 में ही पहली बार तपकरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने और 1999 से रायगढ़ से सांसद बने ।
और इसके बाद लगातार तीन बार सांसद रह चुके हैं उन्होंने लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ से सन 1999 में 13वीं लोकसभा 2004 में 14वीं लोकसभा और सन 2009 में 15वीं लोकसभा और 2014 में 16वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं इनका इस प्रकार से राजनीतिक सफर रहा है।
Read Also- कलेक्टर श्री भोसकर पहुंचे मानव जीवन ज्योति नेत्रहीन विद्यालय कुनकुरी, बच्चों से सहज चर्चा कर की हौसला अफजाई