छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा ब्लड बैंक: मकेरा मॉडल ब्लड बैंक हर साल 15 हजार यूनिट रक्त संग्रहण का केंद्र : Chhattisgarh’s Largest Blood Bank

Chhattisgarh's Largest Blood Bank

Chhattisgarh’s Largest Blood Bank: रायपुर : छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा (मकेरा) में बना मॉडल ब्लड बैंक राज्य का सबसे बड़ा ब्लड बैंक है। यहां हर साल 80 से 90 बार रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं। इन शिविरों के जरिए लगभग 15 से 16 हजार यूनिट खून जमा किया जाता है।

image 334

Chhattisgarh’s Largest Blood Bank

मकेरा मॉडल ब्लड बैंक में सबसे ज्यादा खून इकट्ठा होने का मुख्य कारण यह है कि यह अस्पताल राज्य का सबसे बड़ा स्वास्थ्य केंद्र है। यहां आसपास के गांवों और दूर-दराज के जिलों से भी लोग इलाज के लिए आते हैं। इसी वजह से यहां खून की जरूरत हमेशा बनी रहती है।

image 333

यह ब्लड बैंक न सिर्फ रायपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के मरीजों के लिए बहुत जरूरी है। यहां नियमित रूप से रक्तदान शिविर होते हैं और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे मरीजों को समय पर खून मिल जाता है। इसी कारण यह ब्लड बैंक राज्य में रक्त संग्रहण का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है।

यह भी पढ़ें: शहर की सबसे सुरक्षित कॉलोनी में चोरी: डिप्टी कलेक्टर के निवास में चोरी, एसपी निवास के सामने वारदात

Advertisement

ताजा खबरें