Chhattisgarh Text Book Corporation Scam: रायपुर :साल 2009-10 में छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम में बड़ा घोटाला हुआ था। यह घोटाला करोड़ों रुपये के फर्जी छपाई भुगतान से जुड़ा था। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने इस मामले की लंबी जांच की और आखिरकार 31 जुलाई 2025 को रायपुर की विशेष अदालत में करीब 2,000 पन्नों की चार्जशीट जमा की।
Chhattisgarh Text Book Corporation Scam
EOW की जांच में सामने आया कि इस घोटाले में निगम के कुछ वरिष्ठ अधिकारी और दो प्रिंटिंग प्रेस के मालिक शामिल थे। कुल चार लोगों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं, जिनमें पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) का नाम भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 3.61 करोड़ रुपये का सरकारी पैसा गलत तरीके से निकाल लिया गया।

आरोप है कि एमजीएमएल कार्ड्स छापने के ठेके में टेंडर की शर्तों का पालन नहीं हुआ। नियमों को नजरअंदाज कर ठेका दिया गया। फर्जी भुगतान किए गए और कई दस्तावेजों में भी गड़बड़ी की गई, जिससे बड़ी राशि की हेराफेरी हुई।
करीब 15 साल तक चली जांच के बाद EOW ने चार्जशीट के साथ सभी जरूरी सबूत, गवाहों के बयान और बैंक लेन-देन की डिटेल कोर्ट में पेश की है। चार्जशीट में बताया गया है कि किस तरह से अधिकारियों ने सरकारी फंड का दुरुपयोग किया।
यह भी पढ़ें: बलरामपुर में नवविवाहिता के साथ 4 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला, आरोपी हिरासत में