Chhattisgarh Medical Scam : अम्बिकापुर : आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ हो रहा है। इस विधानसभा सत्र की प्रथम दिवस सदन के बाहर जनता के बीच से मेरा सवाल छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और CGMSC की एमडी पद्मिनी भोई के लिए है।
वो ये है कि कांग्रेस सरकार के दौरान हुए मेडिकल घोटाले को भाजपा ने विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाया था। और सत्ता में आने के बाद सभी घोटालेबाजों को जेल में डालने और घोटाले में फंसा सरकारी धन, सरकारी खजाने में वापस लाने का वादा किया गया था। जिसके बाद भाजपा सत्ता में आई और श्यामबिहारी जी स्वास्थ्य मंत्री बने।

Chhattisgarh Medical Scam
अब मेरा सवाल है कि…मेडिकल घोटाले के आरोपी कंपनी को मैडम द्वारा बकाया में से 52 करोड़ का भुगतान क्यों और किसके निर्देश पर किया गया?
क्या उन्होंने स्वविवेक से निर्णय लिया या विभागीय मंत्री जी की सहमति या अनुमोदन था?
दूसरा सवाल ये है कि उक्त मेडिकल घोटाले के जांच की घोषणा में बीते 4 सत्र क्यों गंवाने पड़े?
जांच हो भी रही है तो सिर्फ 5 कर्मचारी एक व्यापारी ही जेल में क्यों है?
जबकि बिना उच्चाधिकारियों की मिलीभगत कर्मचारी ऐसा कांड कर ही नहीं सवालों को संज्ञान में ले।
यह भी पढ़ें-प्रदेश को मिला पहला किसान रेस्ट हाउस – “बलराम सदन”