आज फिर गरजेगा छत्तीसगढ़ सदन, वित्तीय बिल और बांग्लादेशी घुसपैठ बनेंगे चर्चा का केंद्र : Chhattisgarh House will Roar again Today

Chhattisgarh House will Roar again Today

Chhattisgarh House will Roar again Today: रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज सत्र का दूसरा दिन है। जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू होगी । इसके बाद प्रश्नकाल शुरू होगा , जहां पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होगी ।

image 23

Chhattisgarh House will Roar again Today

आज सदन में एक बड़ा मुद्दा बांग्लादेशी घुसपैठ का रहेगा। विपक्ष ने इस पर चिंता जताई और सरकार से जवाब मांगा। वहीं, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बकाया कर, ब्याज और जुर्माना माफ करने से जुड़ा एक बिल सदन में पेश किया।

इसके अलावा, सात विभागों की सालाना रिपोर्ट भी विधानसभा में रखी गई। बीते दिन के अधूरे सवाल भी आज फिर से उठाए जायेंगे।

image 25

विपक्ष ने राजस्व निरीक्षक परीक्षा में गड़बड़ीखाद-बीज की कमी, और किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही और सरकार कुछ नहीं कर रही।

सदन में आज दिनभर हंगामे और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहेगा। कांग्रेस और भाजपा – दोनों ही पक्ष आक्रामक हैं और एक-दूसरे पर आरोप लगाने वाले हैं ।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ PWD सब इंजीनियर परीक्षा में संगठित नकल का खुलासा, NSUI ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

Advertisement

ताजा खबरें