छत्तीसगढ़ को स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में 7 पुरस्कार, तीन शहरों को प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड : Chhattisgarh gets 7 Awards in Swachhta Survey 2025

Uday Diwakar
2 Min Read

Chhattisgarh gets 7 Awards in Swachhta Survey 2025: रायपुर :छत्तीसगढ़ ने सफाई के मामले में एक और उपलब्धि हासिल की है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में राज्य को कुल सात राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। इनमें से तीन शहरों को राष्ट्रपति द्वारा विशेष सम्मान (प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड) दिया गया, वहीं रायपुर नगर निगम को मंत्रालय की ओर से अवॉर्ड मिला है।

image 60

Chhattisgarh gets 7 Awards in Swachhta Survey 2025

मुख्य पुरस्कार पाने वाले नगर निकायों में बिलासपुर, कुम्हारी और बिल्हा को प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड दिया गया। रायपुर को मिनिस्ट्री अवॉर्ड मिला। इसके अलावा, अंबिकापुर, पाटन और विश्रामपुर नगर पंचायत को सुपर स्वच्छता लीग (SSL) के तहत सम्मानित किया गया।

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 17 जुलाई को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी विजेता निकायों को यह पुरस्कार सौंपे। समारोह में केंद्रीय मंत्री तथा अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।

image 63

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने राज्य को मिले इन पुरस्कारों पर खुशी जताई। उन्होंने इसे पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात बताया और कहा कि यह राज्य के नगरों, स्थानीय संस्थाओं और नागरिकों की मेहनत का नतीजा है।

इस साल पहली बार सुपर स्वच्छता लीग (SSL) की नई श्रेणी शुरू की गई है, जिसमें वे नगर शामिल किए गए हैं जो पिछली तीन साल में टॉप-3 में आ चुके हैं और इस बार भी अपनी कैटेगरी के टॉप-200 में आए हैं। सभी निकायों ने सफाई का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है और दूसरे शहरों के लिए प्रेरणा बने हैं।

image 64

छत्तीसगढ़ के इन सात नगर निकायों को स्वच्छता के लिए मिले राष्ट्रीय पुरस्कार से राज्य को सफाई के क्षेत्र में बड़ी पहचान मिली है और इससे आगे भी दूसरे नगर निकाय प्रोत्साहित होंगे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा में DAP खाद की कमी पर हंगामा, विपक्षी विधायक निलंबित

Share This Article
Leave a Comment