Chhattisgarh Board 12th Class Exams : छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य में 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है जिसमें से छत्तीसगढ़ बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने 1 मार्च से शुरू होने वाली जो परीक्षा है उसकी पूरी कार्यकलाप और उसकी तैयारी पूरी हो चुकी है और बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण भी कर दिया गया है ।
और आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं परीक्षा को लेकर जिसमें 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च को समाप्त होगी और दसवीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगी और परीक्षा का समय दसवीं एवं 12वीं कक्षा के लिए सुबह 9:00 से 12:15 तक आयोजित होगी।

Chhattisgarh Board 12th Class Exams
परीक्षा प्रक्रिया
- स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर में सुबह 9 बजे तक पहुंचना होगा।
- सुबह 9:05 बजे उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण होगा।
- सुबह 9:10 बजे क्वेश्चन पेपर वितरित किए जाएंगे।
- प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय छात्रों दिया जाएगा।
- 9:15 से दोपहर 12:15 बजे तक प्रश्न पत्र हल कर सकेंगे।
परीक्षा केंद्र और परीक्षार्थी
- 10वीं की परीक्षा- प्रदेश के 2,523 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
- 12वीं की परीक्षा- 2,397 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
- दोनों कक्षाओं में 5.68 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
- 10वीं की परीक्षा में 3,28,522 विद्यार्थी शामिल होंगे।
- 12वीं की परीक्षा में 2,40,356 परीक्षार्थी बैठेंगे।
प्रमुख जिलों में परीक्षा केंद्र
- रायपुर- 10वीं के 152 और 12वीं के 149 केंद्र।
- बिलासपुर- 10वीं के 131 और 12वीं के 122 केंद्र।
- बलौदाबाजार- 10वीं के 119 और 12वीं के 113 केंद्र।
- राजनांदगांव- 88 परीक्षा केंद्र।
- कांकेर- 10वीं के 130 और 12वीं के 123 केंद्र।
- सूरजपुर- 73 परीक्षा केंद्र।
CG बोर्ड 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल
- 1 मार्च 2025- हिंदी
- 4 मार्च 2025- अंग्रेजी
- 6 मार्च 2025- इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि विज्ञान के तत्व व गणित, ड्राइंग एवं पेंटिंग, आहार एवं पोषण
- 8 मार्च 2025- संस्कृत
- 11 मार्च 2025- भूगोल, भौतिक शास्त्र
- 12 मार्च 2025- समाज शास्त्र
- 18 मार्च 2025- राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र, फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र, वस्तु चित्रण एवं आलेखन, शरीर क्रिया विज्ञान एवं प्राथमिक चिकित्सा
- 22 मार्च 2025- गणित, कंप्यूटर एप्लीकेशन, भारतीय संगीत, चित्रकला, नृत्य कला, स्टेनोटायपिंग, कृषि, गृह विज्ञान
- 24 मार्च 2025- जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी मतस्य एवं कुक्कट पालन, भारतीय कला का इतिहास, विज्ञान के तत्व
- 26 मार्च 2025- रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोवाईल सर्विस टेक्निशियन, हेल्थ केयर, कृषि, मीडिया व इंटरटेनमेंट, टेलीकम्यूनिकेशन, बैंकिग फाइनेंशियल
- सर्विसेज एंड इंश्योरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर
- 27 मार्च 2025- मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, उड़िया
- 28 मार्च 2025- मनोविज्ञान
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल शिक्षा बोर्ड द्वारा नल का रोकथाम के लिए भी उपाय किया गया है जिसमें नकल रोकने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर उड़न दस्ता की टीम और कंट्रोल रूम बनाया गया है जिससे कि परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संचालित हो सके और पूरे छत्तीसगढ़ में इस बार कक्षा दसवीं में 10245 और 12वीं कक्षा में 7915 छात्र एवं छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे और इस प्रकार से 2025 का सत्र संपन्न हो जाएगा।
Also Read- गायत्री हॉस्पिटल के अवैध निर्माण की जांच हेतु आयुक्त नगर पालिका निगम ने पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाई