JAG SANDESH

सरगुजा संभाग की विशेष टीम ने औचक निरीक्षण, 10th बोर्ड एग्जाम में नकल करते पकड़ाए 18 परीक्षार्थी, 12 छात्र एक ही परीक्षा केंद्र से : Cheating in 10th Board Exam in CG

Cheating in 10th Board Exam in CG

Cheating in 10th Board Exam in CG : सरगुजाछत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 18 नकलची पकड़े गये हैं। इस मामले के सामने आने के बाद परीक्षा केंद्र पर सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के अनुसार बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान में 2, सिरसी में 1, दर्रीपारा में 12, दवना में 3 प्रकरण पकड़ाये हैं।

image 67

Cheating in 10th Board Exam in CG

जानकारी के मुताबिक ये सभी नकल प्रकरण एक ही जिले में सामने आये हैं। जानकारी के संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, सरगुजा संभाग की विशेष टीम ने औचक निरीक्षण किया और चार परीक्षा केंद्रों पर 18 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा। इसमें से एक ही परीक्षा केंद्र से 12 छात्रों का नकल करते पकड़ा गया।

image 68

10th बोर्ड एग्जाम में नकल करते पकड़ाए 18 परीक्षार्थी

हालांकि पहले भी प्रशासन की तरफ से फ्लाइंग स्कावाड बनाये गये थे, लेकिन नकल के एक भी प्रकरण सामने नहीं आये थे। अधिकारिक तौर पर दी गयी जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष-2025 कक्षा 10 वीं के विषय अंग्रेजी (080)की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए सूरजपुर जिले के निर्धारित 73 परीक्षा केन्द्रों में कुल परीक्षार्थियों की संख्या-10219 रही।

जिसमें 9888 परीक्षार्थी उपस्थित रहे,जबकि 331 अनुपस्थित रहे। इस दौरान कुल 18 नकल प्रकरण सामने आये। संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के द्वारा शा.बा.उ.मा.वि. भैयाथान – 02, शा.उ.मा.वि. सिरसी – 01, शा.उ.मा.वि. दर्रीपारा – 12, शा.उ.मा.वि. दवना – 3 नकल प्रकरण दर्ज किया गया।

Also Read- सूरजपुर ओड़गी में जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव में हंगामा, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पति पर हमला

ताजा खबरें