Cheated of Crores of Rupees in Ambikapur:अंबिकापुर :सरगुजा जिले के अंबिकापुर में करोड़ों की ठगी का मामला सामने आ रहा है जहां पर ठगों ने कई लोगों से शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा देने के चक्कर में करोड़ों रुपए की ठगी कर ली है और कुछ दिन तक लाभ देते रहे उसके बाद दो-तीन महीना गुजर जाने के बाद पैसा देना बंद कर दिया उसके बाद जो ठग के शिकार थे उन लोगों ने 5 6 महीने तक पैसा नहीं मिलने के बाद उन लोगों ने अंबिकापुर पुलिस प्रशासन में जाकर शिकायत दर्ज कराई उसके बाल पुलिस प्रशासन ने कड़ी जांच एवं कार्रवाई की। ठग करने वाले ने लगभग 120 लोगों से 7 से 10 करोड़ रुपए की ठगी की है और इसमें से बहुत सारे लोग एक दूसरे के रिश्तेदार में भी हैं।
Cheated of Crores of Rupees in Ambikapur करोड़ों की ठगी
जो लोग ठगी का शिकार हुए थे उन लोगों से पूछा गया तो उन लोगों ने बताया कि अंबिकापुर में आकाश नाम का एक व्यक्ति है जो हम लोगों को बोला कि शेयर मार्केट में अपना खाता खुलवाओ और अपने ही खाता में पैसा रखो और उसे खाता को मैनेजमेंट हम करेंगे और डेली का आपको हम उसमें प्रॉफिट दिलाएंगे और सभी प्रकार के अकाउंट रिलेटेड मैनेजमेंट हम आपको करके देंगे आपको कुछ भी नहीं करना पड़ेगा और आप इसका फ्रेंचाइजी भी ले लीजिए उसको मैनेज हम करके देंगे ऐसा अंबिकापुर के ठगी के शिकार हुए लोगों ने बताया। उसके बाद आकाश नाम का व्यक्ति ने दो से तीन महीने तक प्रॉफिट देता रहा उसके बाद प्रॉफिट देना बंद कर दिया और वह अंबिकापुर से फरार हो गया उसके बाद 5 6 महीने तक लोगों को डालता रहा कि कल दूंगा आज दूंगा ऐसा कह कर और 6 महीने बीत जाने के बाद भी वह पैसे नहीं दिया।

उसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई उसके बाद आकाश में पुलिस प्रशासन से कहा कि मैं इनका पूरा पैसे लौटा दूंगा जितना इन लोगों ने लगाया है और उसकी बातों पर पुलिस प्रशासन भरोसा कर लिए लेकिन आकाश ने किसी को भी पैसे नहीं दिए उसके बाद पुलिस प्रशासन की कड़ी कार्रवाई के बाद और जांच जान बिन करने के बाद आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है और अंबिकापुर गांधीनगर थाने में उसको फिलहाल रखा गया है।
और अंबिकापुर वाशी लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन अगर कड़ी कार्रवाई लगी तो हमें पैसा वापस मिल सकता है और हम प्रशासन पर पूरा भरोसा कर रहे हैं कि हमें अंबिकापुर प्रशासन पूरा पैसा दिलवाएगी।
Also Read- महापौर मंजूषा भगत, सभापति हरमीन्दर सिंह टिन्नी जी सहित पार्षद आज़ तकिया फ़िल्टर प्लांट का किए निरिक्षण