CG बजट सत्र 2024 – 25 में महतारी वंदन योजना को मिला बंपर फंड, सरकार ने रखा खास ध्यान, जानें क्या-क्या मिला :CG Budget Session 2024-25

CG Budget Session 2024-25

CG Budget Session 2024-25:छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य का 24वां और साय सरकार का दूसरा बजट पेश किया। इस बजट में हर वर्ग के लिए अहम घोषणाएं की गईं।महिलाओं के लिए 7 वर्किंग वूमन हॉस्टल, सखी सेंटर और नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। सबसे बड़ी घोषणा महतारी वंदन योजना के बजट में वृद्धि की रही।

साय सरकार के इस बजट में महिलाओं पर खास ध्यान दिया गया है।

  • 7 वर्किंग वूमन हॉस्टल (Working Women Hostel) के लिए 79 करोड़ रुपये का प्रावधान।
  • सखी सेंटर (Sakhi Center) के लिए 20 करोड़ रुपये का बजट।
  • नए आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) के लिए 42 करोड़ रुपये आवंटित।

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2024 25 का ऐतिहासिक बजट रहा है इसमें महिलाओं के लिए खास ध्यान दिया गया है और वित्त मंत्री ओपी चौधरी राज्य का 24 वाँ और छत्तीसगढ़ सरकार विष्णु देव साय का दूसरा बजट पेश किये।

image 27

CG Budget Session 2024-25: महतारी वंदन योजना

पिछले साल इस योजना का बजट 3,000 करोड़ रुपये था। इस बार इसे बढ़ाकर 5,500 करोड़ रुपये कर दिया गया है।इस योजना का लाभ 70 लाख महिलाओं को मिलेगा।

Also Read- छत्तीसगढ़ में पहली बार हस्तलिखित बजट पेश, 100 पन्नो में वित्त मंत्री ने हाथ से लिखा ऐतिहासिक बजट

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment