Case of Rape and Exploitation of a Girl for 5-6 Years in Korba: कोरबा: कोरबा जिले में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर 5-6 वर्षों तक दुष्कर्म और आर्थिक शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता का कहना है कि दिनेश जारदार नाम के एक शख्स ने उसे प्रेम के फंदे में फंसा कर शादी का वादा किया और फिर उसे लंबे समय तक शरीर और पैसे से परेशान किया।

Case of Rape and Exploitation of a Girl for 5-6 Years in Korba
यह युवती रायगढ़ की रहने वाली है और वह मार्च 2019 से गोयल हंडर्ड कंपनी में काम करती है। उसी कंपनी में काम करने वाला दिनेश जारदार ने पहले अपने प्रेम संबंध बनाए और बाद में शादी का झांसा दिया। आरोपी ने उससे चार लाख रुपये भी लिए। जब पीड़िता ने शादी की बात उठाई, तो आरोपी उसे टाल-मटोल करने लगा और धमकियां देने लगा। पीड़िता ने इसके खिलाफ रायगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई। यह मामला महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की एक गंभीर मिसाल है। पुलिस अब भी जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है ताकि कानून के तहत न्याय दिलाया जा सके।
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से भारी तबाही, दर्जनों मकान हुए नष्ट