ट्रेंडिंग स्टोरीज

सरगुजा जिले में करोड़ों की ज़मीन हड़पने मामले में बड़ा मोड़: BJP जिलाध्यक्ष और कांग्रेस नेता सहित सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज : Case of Land Grabbing Worth Crores in Surguja

Case of Land Grabbing Worth Crores in Surguja

Case of Land Grabbing Worth Crores in Surguja: अम्बिकापुर :सरगुजा जिले में करोड़ों की जमीन हड़पने के मामले में बड़ा बदलाव आया है। कई वर्षों तक चली इस विवादित जमीन चोरी की जांच में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने अहम कदम उठाया है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, कांग्रेस के जिला महामंत्री राजीव अग्रवाल और पांच अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई स्थानीय प्रशासन और पुलिस की पहले की चुप्पी के बाद हुई है।

image 189

Case of Land Grabbing Worth Crores in Surguja

इस मामले की पीड़ितें चंद्रमणि देवी कुशवाहा और कलावती कुशवाहा हैं, जो गांव की अनपढ़ महिलाएं हैं। उन्होंने अपनी परिवार की जमीन के नामांतरण और बंटवारे के लिए अधिवक्ता दिनेश कुमार सिंह से मदद ली थी। आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर कुल 2.87 हेक्टेयर किसान भूमि को कम कीमत पर हड़प लिया। कुल सौदा 1.75 करोड़ रुपये का था, लेकिन केवल 40.16 लाख रुपये का आंशिक भुगतान किया गया है और बाकी रकम के भुगतान के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।

image 190

क्रम संख्यानामपहचान
1दिनेश कुमार सिंहअधिवक्ता
2रविकांत सिंह
3भारत सिंह सिसोदियाBJP जिलाध्यक्ष
4नीरज प्रकाश पांडेय
5राजेश सिंह
6निलेश सिंह
7राजीव अग्रवालकांग्रेस जिला महामंत्री

पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ अंबिकापुर कोतवाली में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 34 (साझा अपराध) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोर्ट ने पुलिस को कड़े निर्देश देते हुए दो सप्ताह के अंदर पूरी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

image 191

इस मामले में स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने लंबे समय तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की थी। आरोप है कि कुछ आरोपियों का प्रशासन और राजनीतिक सत्ता पर प्रभाव था, जिससे जांच में देरी हुई। फिलहाल पीड़ित महिलाएं अपनी जमीन वापसी और न्याय की लड़ाई जारी रखे हुए हैं। जनता में इस कार्रवाई को लेकर उम्मीदें जगी हैं कि जल्‍द न्याय मिलेगा।

यह भी पढ़ें-राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव वाहन न होने से प्रशासन की लापरवाही उजागर, शव को कचरा वाहन से ले जाना पड़ा

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak