Case of Fraud of 21 Lakhs in Surajpur: सूरजपुर : जिले में एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। एक शख्स को तीन महीने में उसकी रकम दोगुनी करने का झांसा देकर उससे 21 लाख रुपये ठगे गए। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी संजीत अग्रवाल को पकड़ लिया है।

Case of Fraud of 21 Lakhs in Surajpur
जांच में पता चला है कि संजीत अग्रवाल पहले भी सूरजपुर और अंबिकापुर में ठगी के कई मामलों में शामिल रहा है और वह काफी समय से फरार था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस इन तीन दिनों में उससे पूरा मामला साफ करने के लिए पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़ें- लखनपुर में नई एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ: विधायक राजेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना