JAG SANDESH

फ़ूड प्लांट से भारी मात्रा मे चना गबन करने के मामले मे शामिल आरोपी गिरफ्तार : Case of Embezzling

Case of Embezzling

Case of Embezzling: अम्बिकापुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, प्रार्थी राहुल रंजन डायरेक्टर अम्बिकाह परबोइल्ड प्रोडक्ट्स प्राईवेट लिमिटेड मुख्य कार्यालय रायपुर ऑफिस करंसी टावर जी.ई. विशालनगर रायपुर का दिनांक 14/05/25 को थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया।

कि आरोपी इन्तिजार अपने अन्य साथियो के साथ मिल कर आपसी षड़यंत्र कर कंपनी के प्लान्ट से दिनांक 01/09/24 से 31/01/25 के बीच कुल 90-100 टन चना कुल कीमती लगभग 55 से 60 लाख रूपये का हेर फेर कर गबन किया गया है, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 148/25 धारा 316(5), 61(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

image 137

Case of Embezzling आरोपियों द्वारा प्लांट से 90-100 टन चना गबन कर घटना को दिया गया था अंजाम

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल आरोपी इन्तिजार अली को पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने पर अपना नाम इन्तिजार अली शेर आत्मज अली शेर उम्र 31 वर्ष साकिन असारा थाना रमाला जनपद बागपथ उत्तरप्रदेश हाल मुकाम रसूलपुर किराये का मकान थाना कोतवाली अंबिकापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर बी.एम. फुड भिट्टीकला प्लान्ट से करीब 90-100 टन चना को गबन कर हेरा फेरी किये है।

मामले मे अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी शेष है, आरोपियों का किया जा रहा पता तलाश

उक्त चना को आरोपी द्वारा हम उक्त चना में से करीब 20 टन चना को स्थानीय स्तर पर ठोक एवं फुटकर में बेचना बताया है, जिसको बेचने पर प्राप्त पैसे में से कुछ पैसो खर्च कर देना एवं कुछ पैसों को पंजाब नेशनल बैंक शाखा रमाला के खाता में जमा करना बताया है,मामले मे अग्रिम विवेचना जारी है, मामले मे शामिल अन्य आरोपी दिनांक घटना से फरार है, जिनका पता तलाश किया जा रहा है, आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायगा।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक बबलू कुजूर, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, प्रधान आरक्षक महेश्वर शरण सिंह, आरक्षण उमाशंकर साहू, सुरेश गुप्ता सक्रिय रहे।

यह भी पढ़ें-बलरामपुर रघुनाथ नगर में नेता जी का दबदबा – सरकारी नल पर अवैध कब्जा, जनता पानी के लिए तरसी

Advertisement

ताजा खबरें