अवैध रेत खनन में बैगा जनजाति के बच्चों से मजदूरी का मामला, प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग : Case of Children of Baiga Tribe

Uday Diwakar
1 Min Read

Case of Children of Baiga Tribe: बिलासपुर : बिलासपुर जिले के टाटीधार ग्राम पंचायत और आसपास के इलाकों में अवैध रेत खनन के दौरान बैगा जनजाति के नाबालिग बच्चों से काम करवाने का मामला उजागर हुआ है। यहां कम उम्र के बच्चों से रेत ढोने और मजदूरी जैसे कठिन कार्य करवाए जा रहे हैं।

image 312

Case of Children of Baiga Tribe

इस गंभीर स्थिति की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार शर्मा ने प्रशासन को दी। उन्होंने बताया कि रेत खनन में लगे ठेकेदार और ट्रैक्टर चालक इन मासूम बच्चों से मजदूरी करवा रहे हैं। बच्चों को थोड़े पैसे का लालच देकर काम में लगा दिया जाता है, जिससे उनकी पढ़ाई और भविष्य दोनों प्रभावित हो रहे हैं।

image 313

प्रदीप कुमार शर्मा ने इसे कानून का उल्लंघन और बच्चों के अधिकारों का हनन बताया है। उन्होंने जिला कलेक्टर और बाल कल्याण समिति से इस मामले में त्वरित हस्तक्षेप और कार्रवाई की मांग की है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके।

यह भी पढ़ें:- भीषण गर्मी के बीच बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता, ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने की मांग उठी: जिला कांग्रेस का जिलाधीश को पत्र

Share This Article
Leave a Comment