ट्रेंडिंग स्टोरीज

बिलासपुर में नाले में कार बहने से 3 साल के बच्चे की मौत, 9 लोग तैरकर बच निकले : Car Swept Away in a Drain in Bilaspur

Car Swept Away in a Drain in Bilaspur

Car Swept Away in a Drain in Bilaspur: बिलासपुर :छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक परिवार मंदिर से दर्शन करके लौट रहा था और उनकी कार एक नाले में बह गई। यह घटना सीपत थाना क्षेत्र की है। कार में कुल 9 लोग थे, जिनमें बच्चे और बड़े दोनों शामिल थे।

image 207

Car Swept Away in a Drain in Bilaspur

हादसे के वक्त कार नाले की तेज पानी की तेज़ धारा में फंस गई और बहने लगी। सौभाग्य से सभी 9 व्यक्ति तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए। लेकिन इस हादसे में एक 3 साल का बच्चा पानी में बह गया और उसकी मौत हो गई। परिवार और स्थानीय लोग इस घटना से बेहद दुखी हैं।

पुलिस ने बताया कि तेज पानी के बहाव की वजह से कार पर नियंत्रण खो गया। बचाव टीम मौके पर पहुंची और लोगों की सहायता की। प्रशासन ने इस हादसे को गंभीरता से लिया है और प्रभावित परिवार को मदद देने का वादा किया है। पुलिस और प्रशासन हादसे की जांच और राहत कार्य कर रहे हैं।

यह घटना लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनी भी है, खासकर जब भारी बारिश हो और नदियाँ-नाले तेज बहाव में हों। प्रशासन ने सभी से सतर्क रहने और जोखिम वाली जगहों पर न जाने को कहा है।

यह भी पढ़ें:- सरगुजा के मैनपाट क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से नवानगर पुलिया क्षतिग्रस्त, नदी में उफान और दो युवकों की खोज जारी, आवागमन बाधित

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak