ट्रेंडिंग स्टोरीज

सरपंच पद के प्रत्याशी आपस में भिड़ंत , महिला प्रत्याशी गंभीर रूप से घायल, मतदान हुआ प्रभावित : Candidates Voting Affected

Candidates Voting Affected

अंबिकापुर :Candidates Voting Affected : छत्तीसगढ़ राज्य के अंबिकापुर शहर में जो सरगुजा जिला के अंतर्गत आता है इस जिले के मणिपुर थाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिंद्रा कल बूथ क्रमांक 106 में भारी हंगामा हो चुका है यहां पर यह देखने को मिला कि आपस में दो सरपंच प्रत्याशियों की आपस में भिड़ंत हो चुकी है जिससे महिला प्रत्याशी गंभीर रूप से घायल है जिसको गंभीर चोट आया है जिससे यहां का मतदान भी प्रभावित हुआ है इस प्रकार से यह मामला आया है।

यहां पर एक पुरुष प्रत्याशी पर एक महिला प्रत्याशी से मारपीट का आरोप लगाया गया है और यहां का विवाद इतना बड़ा था कि दोनों पक्षों के समर्थक भी एक दूसरे के आमने-सामने आ गए और सभी में जड़ होने लगे जिस महिला प्रत्याशी के सिर पर बहुत ज्यादा चोट आई है उसके बाद यहां पर 106 क्रमांक बूथ में अपराध आफरी मच गई इस प्रकार से चुनाव यहां का प्रभावित हुआ था यहां पर मारपीट का आरोपी लगाया गया है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Candidates Voting Affected : मौके पर पुलिस की पहुंच

अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांद्रा काला बूथ क्रमांक 106 में जो हंगामा हुआ था यहां पर पुलिस मौके पर पहुंची घटना के सूचना मिलते ही और यहां पर जो स्थिति बहुत गंभीर हो चुकी थी उसको नियंत्रित करने का प्रयास किया गया जबकि यहां पर मतदान प्रक्रिया बाधित हो चुकी थी जिससे बहुत सारे मतदाता आए थे वह अपने घर वापस चले जा रहे थे और अपना मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रहे थे जिससे बहुत ज्यादा बाधा पहुंचा था और मौके पर पुलिस पहुंच कर इसको नियंत्रित किया।

Read Also- 18 से 20 फरवरी तक लगेगा जॉब फेयर, 500 से अधिक पदों पर भर्ती

Advertisement

ताजा खबरें