भैयाथान मार्ग पर अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, 21 से ज्यादा निर्माण ढहाए गए : Bulldozers Ran on Illegal

Uday Diwakar
3 Min Read

Bulldozers Ran on Illegal: सूरजपुर : सोमवार को सूरजपुर जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की, जिसमें भैयाथान रोड के बसदेई चौक और लोधिमा इलाके में कई सालों से बनी अवैध दुकानों और मकानों को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया, और यह कार्रवाई सुबह लगभग 11:30 बजे शुरू हुई, जिसमें तीन जेसीबी मशीनों की मदद से 21 से ज्यादा दुकानों और निर्माणों को तोड़ दिया गया।

image 363

Bulldozers Ran on Illegal इलाके के दुकानदार और लोग घबरा गए

जैसे ही प्रशासन की टीम और पुलिस वहां पहुंची और जेसीबी मशीनें चलने लगीं, वैसे ही पूरे इलाके के दुकानदार और लोग घबरा गए और जल्दी-जल्दी अपना सामान समेटने लगे, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं उनका सामान भी मलबे में न दब जाए, और कई परिवारों के चेहरे पर घर छिन जाने का दुख साफ नजर आ रहा था।

image 364

प्रशासन का कहना है कि कई बार लोगों को नोटिस देकर समझाया गया था कि वे सरकारी जमीन खाली कर दें, लेकिन जब लोगों ने कब्जा नहीं हटाया, तब मजबूरी में यह कार्रवाई करनी पड़ी, ताकि सड़क के किनारे की सरकारी जमीन खाली हो सके और आने-जाने वालों को परेशानी न हो।

कुछ दुकानदारों और लोगों ने यह भी कहा कि वे बहुत सालों से वहां रहकर अपना काम कर रहे थे, और अचानक बुलडोजर चलने से उन्हें बहुत परेशानी हुई, क्योंकि अब उनके पास दुकान या रहने की जगह नहीं बची है और वे समझ नहीं पा रहे हैं कि आगे क्या करेंगे।

image 365

प्रशासन ने साफ किया है कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी, ताकि सरकारी जमीन पर कोई कब्जा न कर सके और सड़कें साफ-सुथरी रहें। भैयाथान रोड पर प्रशासन ने अवैध दुकानों और निर्माणों को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया, जिससे कई लोग परेशान हुए, लेकिन प्रशासन का कहना है कि सरकारी जमीन को खाली कराना जरूरी था और आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहेगी।

यह भी पढ़ें- प्रदेश के पत्रकार साथियों के साथ मजबूती से खड़ा हूं

Share This Article
Leave a Comment