Brother-in-law and Sister-in-law Elections :दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़: निकाय चुनाव के नतीजों के बाद अब आज 18 फरवरी मंगलवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण के नतीजे आ गए हैं।इस बार दंतेवाड़ा के गीदम में देवर और भाभी ने जीत का झंडा गाड़ दिया है।
देवर रजनीश सुराना ने नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाया है तो वहीं भाभी प्रमिला सुराना हारम ग्राम पंचायत की सरपंच चुन ली गई हैं। दोनों ने ही बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा था।
छत्तीसगढ़ राज्य में इन दिनों नगरी निकाय चुनाव से लेकर पंचायत चुनाव तक का माहौल चल रहा है और यहां पर यह देखा गया है कि इस बर्तन त्यौहार में देवर और भाभी चुनाव लड़े थे जिसमें दोनों की जीत हो चुकी है और इन दोनों ने पहली बार चुनाव लड़ा था और पहली बार में ही जीत हो गई और इन दोनों भाजपा की ओर से टिकट लिए थे जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश सुराणा को मिला और ग्राम पंचायत के सरपंच प्रमिला सुराणा को मिला है।

Brother-in-law and Sister-in-law Elections : सरपंच का ताज दोबारा मिला भाभी को
पहले की सरपंच जो की प्रमिला सुराणा थी वह दोबारा इस चुनाव में भाग लिया था और ग्राम वासियों ने उनको दोबारा सरपंच के पद पर लेटा दिया है प्रमिला ने 2019 में ग्राम पंचायत हारम की सरपंच के लिए पहली बार चुनाव लड़ा था और वह जीत गए थे और फिर अभी 2025 में भी कृपया चुनाव लड़े और फिर से जीत गए और सरपंच के पद पर अभी हैं।

नगर पंचायत का अध्यक्ष देवर को
यहां पर नगरी निकाय चुनाव में राजनीति में पहली बार एंट्री किए हुए रजनीश को नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ा था और उनकी किस्मत चमक गई क्योंकि इन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा और पहली बार भी जीत गया इस प्रकार से इनकी की बहुत बड़ी जीत हुई।
Read Also- कभी भी कर सकेंगे शॉपिंग, दिन हो या रात , 24 घंटे खुली रहेंगी दुकानें, जानिए नियम