ट्रेंडिंग स्टोरीज

सरगुजा: भारी बारिश से प्रधानमंत्री सड़क की पुलिया ढहने से करदना-कदनई का बतौली से संपर्क टूटा : Bridge of the Prime Minister’s Road Collapsed in Batauli

Bridge of the Prime Minister's Road Collapsed in Batauli

Bridge of the Prime Minister’s Road Collapsed in Batauli: अम्बिकापुर :सरगुजा जिले के बतौली से करदना गांव को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क पर कोरकोट ढाब के पास बनी पुलिया बीती रात तेज बारिश के कारण बह गई। इस हादसे के बाद करदना और मैनपाट ब्लॉक के कदनई गांव का बतौली मुख्यालय से सीधा संपर्क कट गया है।

image 152

Bridge of the Prime Minister’s Road Collapsed in Batauli

पुलिया बहने से इलाके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हर दिन इस रास्ते से सैकड़ों लोग अपने काम, पढ़ाई और दूसरे जरूरी कामों के लिए आते-जाते थे। अब उनका आना-जाना रुक गया है।

image 153

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पुलिया और सड़क की मरम्मत कराई जाए। लोगों का कहना है कि साल भर पहले भी यहीं पर पुलिया टूटी थी, तब उसे फिर से बनाया गया था। लेकिन इस बार फिर से पुलिया बहने के कारण सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

image 154

रास्ता बंद होने से मजदूर और किसान अपने खेत और काम पर नहीं जा पा रहे हैं। स्कूली बच्चों, कॉलेज जाने वाले छात्रों और शिक्षकों को भी परेशानी हो रही है। अब गाँववालों का अस्पताल, थाना और अन्य सरकारी दफ्तरों में पहुँचना भी मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें- सहायक पशु चिकित्सा संविदा भर्ती के लिए पात्र-अपात्र सूची जारी, 23 से 27 जुलाई तक ऑनलाइन दावा-आपत्ति आमंत्रित

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak