Bridge of the Prime Minister’s Road Collapsed in Batauli: अम्बिकापुर :सरगुजा जिले के बतौली से करदना गांव को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क पर कोरकोट ढाब के पास बनी पुलिया बीती रात तेज बारिश के कारण बह गई। इस हादसे के बाद करदना और मैनपाट ब्लॉक के कदनई गांव का बतौली मुख्यालय से सीधा संपर्क कट गया है।

Bridge of the Prime Minister’s Road Collapsed in Batauli
पुलिया बहने से इलाके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हर दिन इस रास्ते से सैकड़ों लोग अपने काम, पढ़ाई और दूसरे जरूरी कामों के लिए आते-जाते थे। अब उनका आना-जाना रुक गया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पुलिया और सड़क की मरम्मत कराई जाए। लोगों का कहना है कि साल भर पहले भी यहीं पर पुलिया टूटी थी, तब उसे फिर से बनाया गया था। लेकिन इस बार फिर से पुलिया बहने के कारण सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

रास्ता बंद होने से मजदूर और किसान अपने खेत और काम पर नहीं जा पा रहे हैं। स्कूली बच्चों, कॉलेज जाने वाले छात्रों और शिक्षकों को भी परेशानी हो रही है। अब गाँववालों का अस्पताल, थाना और अन्य सरकारी दफ्तरों में पहुँचना भी मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़ें- सहायक पशु चिकित्सा संविदा भर्ती के लिए पात्र-अपात्र सूची जारी, 23 से 27 जुलाई तक ऑनलाइन दावा-आपत्ति आमंत्रित