ब्लैकमेलिंग का खुलासा: विवाहित महिला से अश्लील वीडियो के जरिए दो करोड़ की वसूली, आरोपी दंपति गिरफ्तार : Blackmailing Exposed

Uday Diwakar
1 Min Read

Blackmailing Exposed: दुर्ग :छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हैरान कर देने वाला ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। यहां एक विवाहित महिला का अश्लील वीडियो बना लिया गया। इसके बाद आरोपी पति-पत्नी ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। डर के कारण महिला और उसके पति ने आरोपियों को लगभग दो करोड़ रुपये दे दिए।

image 469

Blackmailing Exposed

पुलिस को शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला कि आरोपियों ने ब्लैकमेलिंग के जरिए बड़ी रकम वसूली थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 करोड़ 65 लाख 22 हजार रुपये की संपत्ति भी जब्त की है।

image 470

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने महिला की निजी जिंदगी का गलत फायदा उठाया और उसे मानसिक रूप से परेशान किया। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि इस तरह की घटनाओं में डरें नहीं, तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया: माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी विस्फोट से गांव खाली कराया गया , हवाई सेवाएं ठप

Share This Article
Leave a Comment