ट्रेंडिंग स्टोरीज

डीएमएफ राशि को लेकर गाना गाते नजर आए भाजपा युवा नेता, कारण बताओ नोटिस जारी : BJP Youth Leader Seen Singing Song Over DMF Funds

BJP Youth Leader Seen Singing Song Over DMF Funds

BJP Youth Leader Seen Singing Song Over DMF Funds: रायपुर : भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है। उस वीडियो में वे अपनी ही सरकार से गाना गाकर डीएमएफ (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड) की रकम गाँव-गाँव तक पहुँचाने की मांग करते नजर आए। उन्होंने गाने के जरिए कहा कि खनन वाले क्षेत्रों की असली तरक्की तभी होगी, जब सरकारी फंड का सही इस्तेमाल हो। गाँव वालों की परेशानियाँ – जैसे सड़क, पानी, और दूसरी जरूरी सुविधाएँ – इस धन से पूरी की जा सकती हैं।

image 239

BJP Youth Leader Seen Singing Song Over DMF Funds

यह वीडियो सामने आते ही भाजपा पार्टी में हलचल मच गई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने रवि भगत को नोटिस जारी किया है और सात दिन में जवाब माँगा है। पार्टी का आरोप है कि रवि भगत ने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन किया और सार्वजनिक मंच पर सरकार के खिलाफ बोलना ठीक नहीं है। अगर समय पर जवाब नहीं आया, तो उनकी पार्टी सदस्यता भी रद्द की जा सकती है।

इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसा। कांग्रेस नेताओं ने कहा, जब खुद भाजपा के युवा नेता सरकार से असंतुष्ट हैं, तब सरकार की असली स्थिति सामने आ गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि डीएमएफ और सीएसआर जैसे फंड का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं हो रहा और खनिज क्षेत्र के गाँवों को फायदा नहीं पहुँच रहा है।

रवि भगत ने सीधे अधिकारियों और मंत्रियों से भी सवाल किए और कहा कि रायगढ़ समेत अन्य जिलों में फंड सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हो रहा है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद साफ है कि छत्तीसगढ़ भाजपा के भीतर अनुशासन और जनता के मुद्दों को लेकर असंतोष है। फिलहाल, पार्टी ने जवाब मिलने तक मामला अनुशासन समिति को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें: सूरजपुर कॉलेज में प्राचार्य नियुक्ति को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन, 70 में से 71 छात्र फेल हुए थे

Advertisement

ताजा खबरें