भाजपा प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी का सरगुजा में प्रथम आगमन, भव्य स्वागत की तैयारियाँ पूर्ण : BJP State General Secretary Akhilesh Soni’s First Arrival in Surguja

Uday Diwakar
2 Min Read
  • प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी का प्रथम जिला आगमन – 23 अगस्त 2025 को दोपहर 1:30 बजे उदयपुर प्रवेश से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
  • भव्य स्वागत यात्रा – नवापारा, लखनपुर, मेंड्रा, अंबिकापुर के प्रमुख चौक-चौराहों (बिलासपुर चौक, जय स्तंभ चौक, महामाया चौक, संगम चौक, घड़ी चौक आदि) पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत आयोजन।
  • कार्यक्रम का समापन – शाम 5:00 बजे भाजपा कार्यालय, अंबिकापुर में होगा, जिसमें बड़े स्तर पर कार्यकर्ताओं की उपस्थिति की अपील की गई है।

BJP State General Secretary Akhilesh Soni’s First Arrival in Surguja: सरगुजा : अंबिकापुर।
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री श्री अखिलेश सोनी का प्रथम जिला आगमन शनिवार, 23 अगस्त 2025 को होने जा रहा है। उनके स्वागत हेतु जिलेभर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई हैं।

image 441

BJP State General Secretary Akhilesh Soni’s First Arrival in Surguja

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री सोनी का काफिला दोपहर 1:30 बजे उदयपुर से प्रवेश करेगा। इसके पश्चात् उनका भव्य स्वागत नवापारा, लखनपुर, मेंण्ड्रा, अंबिकापुर नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन सायं 5:00 बजे भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में होगा।

स्वागत स्थलों का क्रम उदयपुर आगमन दोपहर एक 1:30 बजे, नवापारा – 1:45, लखनपुर – 2:00, मेंण्ड्रा (मेड्राकला) – 2:30, बिलासपुर चौक – 3:00, जय स्तंभ चौक – 3:15, महामाया चौक – 3:30, संगम चौक – 3:45, देव होटल – 4:00, घड़ी चौक – 4:15 एवं भाजपा कार्यालय का समय 5:00 बजे का रहेगा।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने जिले के सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ, मंडल, शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर स्वागत स्थलों पर उपस्थित होकर प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी के प्रथम जिला आगमन को ऐतिहासिक बनाएँ।

यह भी पढ़ें:- प्रदेश के शासकीय सेवकों को देय तिथि से महंगाई भत्ता, लंबित एरियर्स सहित अन्य ज्वलंत 11 सूत्रीय मांगों का त्वरित निराकरण करने बाबत्

image 417
image 408
image 409
image 410
image 411
image 412
image 413
image 414
image 415
image 416
Share This Article
Leave a Comment