BJP State General Secretary Akhilesh Soni’s First Arrival in Surguja: सरगुजा : अंबिकापुर।
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री श्री अखिलेश सोनी का प्रथम जिला आगमन शनिवार, 23 अगस्त 2025 को होने जा रहा है। उनके स्वागत हेतु जिलेभर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई हैं।
BJP State General Secretary Akhilesh Soni’s First Arrival in Surguja
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री सोनी का काफिला दोपहर 1:30 बजे उदयपुर से प्रवेश करेगा। इसके पश्चात् उनका भव्य स्वागत नवापारा, लखनपुर, मेंण्ड्रा, अंबिकापुर नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन सायं 5:00 बजे भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में होगा।
स्वागत स्थलों का क्रम उदयपुर आगमन दोपहर एक 1:30 बजे, नवापारा – 1:45, लखनपुर – 2:00, मेंण्ड्रा (मेड्राकला) – 2:30, बिलासपुर चौक – 3:00, जय स्तंभ चौक – 3:15, महामाया चौक – 3:30, संगम चौक – 3:45, देव होटल – 4:00, घड़ी चौक – 4:15 एवं भाजपा कार्यालय का समय 5:00 बजे का रहेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने जिले के सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ, मंडल, शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर स्वागत स्थलों पर उपस्थित होकर प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी के प्रथम जिला आगमन को ऐतिहासिक बनाएँ।
यह भी पढ़ें:- प्रदेश के शासकीय सेवकों को देय तिथि से महंगाई भत्ता, लंबित एरियर्स सहित अन्य ज्वलंत 11 सूत्रीय मांगों का त्वरित निराकरण करने बाबत्