BJP Sarguja Meeting on March 26: अंबिकापुर: सरगुजा आगामी 30 मार्च को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्त्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर अंतर्गत मोहभट्ठा के कार्यक्रम स्थल पर विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे ।
जानकारी देते हुए सरगुजा भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने बताया कि न्यायधानी में यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी की विशाल आमसभा के परिपेक्ष्य में संकल्प भवन जिला भाजपा कार्यालय में विशेष बैठक आहूत की गई है ।

BJP Sarguja Meeting on March 26 बैठक के संदर्भ में भारत सिंह सिसोदिया ने बताया
26 मार्च को दोपहर 2:00 से शुरू होने वाले बैठक के संदर्भ में भारत सिंह सिसोदिया ने बताया कि बैठक में भाजपा सरगुजा के वरिष्ठ नेता, भाजपा जिला कोर कमेटी सदस्य , भाजपा प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, भाजपा जिला पदाधिकारी, जिला प्रकोष्ठ के संयोजक-सह संयोजक तथा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री अपेक्षित हैं । उन्होंने सरगुजा जिले के समस्त अपेक्षित श्रेणी के सदस्यों को बैठक में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें: बतौली थाना में पदस्थ आरक्षक से दोस्ती करना युवक को पड़ा महंगा,ड्राइविंग लाइसेंस मांग कर दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप