ट्रेंडिंग स्टोरीज

लखनपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 130 पर स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल : Bike Hit by Scorpio on NH 130 in Lakhanpur

Bike Hit by Scorpio on NH 130 in Lakhanpur

Bike Hit by Scorpio on NH 130 in Lakhanpur: अम्बिकापुर :नेशनल हाईवे 130 पर देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। जजगा चिटकिपारा पुल के ऊपर एक बुलेट बाइक खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक स्कॉर्पियो वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवा घायल हो गए।

image 192

Bike Hit by Scorpio on NH 130 in Lakhanpur

बताया गया है कि बाइक कुछ देर के लिए पुल के ऊपर खड़ी थी। तेज रफ्तार से गुजरते स्कॉर्पियो ने उस बाइक को पीछे से जोर से टक्कर मारी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। अभी घायल युवकों के नाम और स्थिति की जानकारी सामने नहीं आई है।

पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की बात भी कही जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने सभी से अपील की है कि वे सावधानी से रास्ते पर चले और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि इस तरह के हादसे ना हों।

यह भी पढ़ें-सरगुजा जिले में करोड़ों की ज़मीन हड़पने मामले में बड़ा मोड़: BJP जिलाध्यक्ष और कांग्रेस नेता सहित सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak