बिलासपुर में SECL के रिटायर्ड अफसर के साथ बड़ी धोखाधड़ी , रिटायर्ड अफसर से 10 लाख रुपये की ठगी : Big Fraud with Retired SECL Officer in Bilaspur

Uday Diwakar
2 Min Read

Big Fraud with Retired SECL Officer in Bilaspur :बिलासपुर :एक और धोखाधड़ी एवं ठग का मामला सामने आया है और यह मामला छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर से आ रहा है इसमें एक ठग दिन SECL के रिटायर्ड अफसर को बहुत बड़ा धोखा दिया है जिसमें रिटायर्ड अफसर से 10 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है और यह झांसा इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर दिया था और 10 लख रुपए ठग लिए गए यह ठग ने बहुत ज्यादा प्लानिंग किया था उसके तहत बीमा पॉलिसी का झांसा देकर अवसर को अपना शिकार बना लिया और आपको यह भी बता दें की धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है।

Big Fraud with Retired SECL Officer in Bilaspur : रिटायर्ड अफसर के साथ बड़ी धोखाधड़ी

बिलासपुर से यह धोखाधड़ी का मामला जिसमें बीमा पॉलिसी का चेक मुंबई ऑफिस में अटका है जिसे पाने के लिए लोकपाल से संपर्क करना होगा फिर एक मोबाइल नंबर देकर ठग्गों ने किस्तों में पैसे ट्रांसफर कर लिए काफी समय बाद जब अफसर को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई उसके बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई और आरोपी के खिलाफ धोखे धड़ी के मामले में केस दर्ज किया है।

और इस धोखाधड़ी का मामला में पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी को खोजने की तलाश कर रही है और आपके सामने साइबर ठगी या साइबर फ्रॉड जैसे मामले सामने आता है तो उसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 19 30 है जिसमें आप संपर्क कर सकते हैं जिसमें आपको तुरंत सहायता मिलेगी। आजकल के दिन में ऐसा धोखाधड़ी का मामला बड़ा देखा जा रहा है जिसमें अपने बचाव के लिए जागरूक रहना जरूरी माना जाता है क्योंकि अभी के समय में फ्रॉड बहुत चल रहे हैं।

Also Read- छत्तीसगढ़ MCB जिले में स्वतंत्र वनमंडल गठित , कोरिया फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का हुआ पुनर्गठन, राजपत्र में अधिसूचना जारी

Share This Article
Leave a Comment