उदयपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 109 पाव गोवा शराब और 20 लीटर महुआ शराब जब्त : Big action by Excise Department

Big action by Excise Department

Big action by Excise Department : सरगुजा : होली के मद्देनजर संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा टीम द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में गुमगा, थाना उदयपुर निवासी मोहरमनिया के अंडा दुकान पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में मध्य प्रदेश की अवैध शराब और महुआ शराब जब्त की गई।

9 मार्च को सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि मोहरमनिया अपने अंडा दुकान से अवैध रूप से मध्य प्रदेश की शराब और महुआ शराब बेच रही है। सूचना की पुष्टि के बाद आबकारी उड़नदस्ता टीम ने दुकान पर छापेमारी की, जिसमें 109 पाव गोवा व्हिस्की (39.62 लीटर) और 20 लीटर महुआ शराब बरामद हुई।

Big action by Excise Department

आबकारी विभाग ने आरोपी मोहरमनिया के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 34(2), 36 और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने का आदेश दिया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने किया। उनके साथ आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह और महिला सैनिक राजकुमारी भी मौजूद रहीं। साथ ही नीरज चौहान का विशेष सहयोग रहा।

Also Read- भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता: 12 साल बाद रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment