भूपेश बघेल ने विधानसभा बजट को कहा नई बोतल में पुरानी शराब, बोले- ये क्या था, ये बजट भाषण था या गणतंत्र दिवस का भाषण : Bhupesh Baghel Called the Assembly Budget

Uday Diwakar
2 Min Read

Bhupesh Baghel Called the Assembly Budget :छत्तीसगढ़: आज छत्तीसगढ़ राज्य का विधानसभा बजट पेश किया गया जिसमें कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 1लाख 65 K, 100 करोड़ का बजट पेश किया और महिलाओं के लिए युवाओं के लिए और किसानों के लिए और रोजगार संबंधी अन्य क्षेत्र में बड़े-बड़े ऐलान किए गए और वर्तमान मुख्यमंत्री इस ऐतिहासिक बजट बता रही है और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे नई बोतल में पुरानी शराब कहा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शब्दजाल है, पौने दो घंटे के भाषण में कुछ नहीं निकला, नई बोतल में पुरानी शराब।

Screenshot 20250303 072407

Bhupesh Baghel Called the Assembly Budget : भूपेश बघेल बोले- ये था क्या?

भूपेश बघेल ने बजट को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि- ये था क्या? ये बजट भाषण था या गणतंत्र दिवस का भाषण था या किसी कवि सम्मेलन की भूमिका थी?? ये था क्या? ये जनता तो छोड़िए, भाजपा के लोगों को खुद समझ नहीं आया होगा, न जनता के लिए कोई राहत, न किसान, युवा, महिला के लिए कोई घोषणा। बेहद निराशाजनक और “सिंगल माइक पॉडकास्ट” समाप्त हुआ।

Also Read- बजट में आम जनता और सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, पेट्रोल सस्ता, DA में इजाफा

Share This Article
Leave a Comment