ट्रेंडिंग स्टोरीज

बलरामपुर: नेशनल हाईवे 343 पर ट्राला पलटा, तीन घंटे तक यातायात बाधित, दो घायल : Balrampur Trailer Overturned on National Highway 343

Balrampur Trailer Overturned on National Highway 343

Balrampur Trailer Overturned on National Highway 343: बलरामपुर:बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र के सेमर सोत चौक जंगल के पास शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे 343 पर गिट्टी से भरा ट्राला (वाहन नंबर CG30-F-5617) अचानक नियंत्रण खो बैठा और बीच सड़क पर पलट गया। इस हादसे की वजह से दोनों तरफ से तीन घंटे लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह रुका रहा।

image 217

Balrampur Trailer Overturned on National Highway 343

हादसे की खबर मिलने पर पस्ता थाने के प्रभारी विमलेश सिंह टीम सहित तुरंत मौके पर पहुंच गए। यातायात पुलिस भी जल्दी पहुंची और स्थिति को संभाला। ट्राले के पलटने से गढ़वा के खुर्शीद अंसारी (पिता शौकत अंसारी) और राम परवेश चौबे (पिता विनोद चौबे) को हल्की-फुल्की चोटें आईं। उन्हें 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल बलरामपुर पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया।

image 218

खुशकिस्मती से कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। पुलिस और अधिकारियों ने यातायात को सुचारू रखने के लिए काम किया। यात्रियों से कहा गया है कि वे इस मार्ग पर सावधानी बरतें।

यह भी पढ़ें- संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में एनएसयूआई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति से की बैठक, एनएसयूआई अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak