छत्तीसगढ़ में ‘काका भूपेश बघेल’ को ‘बाबा टीएस सिंहदेव ‘ का समर्थन, अचानक पहुंचे टीएस सिंहदेव भूपेश बघेल (कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव) के घर : Baba TS Singhdev supports Kaka Bhupesh Baghel

Baba TS Singhdev supports Kaka Bhupesh Baghel

Baba TS Singhdev supports Kaka Bhupesh Baghel : भिलाई :आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर में ED ने छापेमारी की और बीजेपी और कांग्रेस दोनों आमने-सामने आ गए और छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में भी इस मुद्दा पर बहुत ज्यादा हंगामा हुआ था और हंगामा अभी भी जारी है इसी बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री TS सिंह देव जी भूपेश बघेल के घर पहुंचे और भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई निवास पर अभी भी ED की कार्रवाई जारी है वहां पहुंचे बाबा TS सिंह देव और कार्यवाही का विरोध करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल का समर्थन किया ।

image 131

Baba TS Singhdev supports Kaka Bhupesh Baghel

उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश भाई के निवास पर ईडी की रेड पूरी तरह से भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति है, जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने और विपक्ष पर दबाव बनाने में भाजपा माहिर है मगर पहले की तरह ये षड़यंत्र भी नाकाम होगा, सत्य की जीत होगी और भाजपा मुंह की खाएगी , हम सब एकजुट होकर इस लोकतांत्रिक लड़ाई को लड़ेंगे और भूपेश बघेल के साथ है, क्योंकि यह केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं है बल्कि लोकतांत्रिक ढांचे और जनता की आवाज उठाने वालों पर हमला हुआ है ।

image 132

भूपेश बघेल के घर के बाहर जुटे समर्थक 

टीएस सिंहदेव ने कार्रवाई के बीच ही भूपेश बघेल के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात भी की है, वहीं भिलाई के पदुमनगर स्थित भूपेश बघेल के घर के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक और कांग्रेस के नेता भी जुट गए हैं, जिसके चलते यहां पुलिस बल भी तैनात किया गया है ।

Also Read- पूर्व सीएम और राष्ट्रीय महासचिव बघेल के निवास में पहुँची ED की टीम, ED के खिलाफ नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ता तनावपूर्ण हुआ माहौल

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment