ट्रेंडिंग स्टोरीज

बस्तर संभाग में सभी शिक्षकों का संलग्नीकरण समाप्त, 16 जून तक रिपोर्ट मांगी गई : Attachment of all Teachers in Bastar Division Ended

Attachment of all Teachers in Bastar Division Ended

Attachment of all Teachers in Bastar Division Ended : बस्तर : बिलासपुर के बाद अब बस्तर संभाग में भी शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। यहां सभी सहायक शिक्षक, शिक्षक और व्याख्याताओं का संलग्नीकरण (अस्थायी पदस्थापना) खत्म कर दिया गया है। इस संबंध में बस्तर संभाग के संयुक्त संचालक (जेडी) ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, सभी शिक्षकों को तुरंत अपनी मूल जगह पर वापस लौटने के लिए कहा गया है।

image 352

Attachment of all Teachers in Bastar Division Ended

संभागीय कार्यालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि वे 16 जून 2025 तक संलग्नीकरण की पूरी जानकारी भेज दें। आदेश में यह भी लिखा गया है कि अगर कोई संस्था प्रमुख या अधिकारी संलग्नीकरण की जानकारी छुपाएंगे या रिपोर्ट नहीं भेजेंगे, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस फैसले के बाद अब बस्तर संभाग के स्कूलों में जो शिक्षक अस्थायी रूप से पदस्थ थे, उन्हें अपने पुराने स्कूल में लौटना होगा। इससे स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ेगी और पढ़ाई पर अच्छा असर पड़ेगा। विभाग ने यह कदम शिक्षा व्यवस्था को बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए उठाया है।

आदेश के बाद शिक्षक अपने-अपने मूल स्कूल लौटने की तैयारी कर रहे हैं। विभाग ने सभी अधिकारियों को कहा है कि वे इस आदेश का पालन जरूर कराएं, ताकि स्कूलों में पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके।

यह भी पढ़ें- सरगुजा संभाग: शिक्षा विभाग की अनियमितताओं के खिलाफ शिक्षकों की पोल खोल रैली, आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Advertisement

ताजा खबरें